दुखद खबर : पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, देश में दौड़ी शोक कि लहर
पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की सीनियर लीडर सुषमा स्वराज का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। वे लंबे अर्से से बीमार चल रही थीं और उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था। निधन से करीब चार घंटे पहले ही सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर संसद में जम्म कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पारित होने को लेकर खुशी जताई थी और प्रधानमंत्री की तारीफ की थी।बीजेपी के शासन के दौरान सुषमा दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रही थी। बीमारी की वजह से ही उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव से खुद को अलग रखा था। वर्ष 2014 में सुषमा स्वराज को विदेश मंत्रालय का प्रभार मिला था। सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1952 को हुआ था। उन्होंने अंबाला में एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी से बीए किया और पंजाब यूनिवर्सिटी से चंडीगढ़ से लॉ की पढ़ाई की थी। सुषमा स्वराज ने 1974 के छात्र आंदोलन में भी बढ़-चढकर हिस्सा लिया था।
Defence Minister Rajnath Singh arrives at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Delhi where Former External Affairs Minister, Sushma Swaraj, passed away. pic.twitter.com/4KDSh43pJp
— ANI (@ANI) August 6, 2019
