Ghibli style image : Chatgpt मे अपनी फोटो अपलोड करना पड सकता है भारी, ट्रेंड को फॉलो करने के चक्कर में खड़ी ना हो जाए मुसिबत… Ghibli style image of ChatGPT is safe or not?? : देशभर में आजकल युवाओं को chatgpt के OpenAI के Ghibli AI Art जनरेट करने का चस्का कुछ इस कदर चढ़ गया है कि हर किसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर chatgpt द्वारा तैयार Ghibli आर्ट का फोटो पोस्ट किया है। इतना ही नहीं बल्कि बीते दो-तीन दिनों से Ghibli का क्रेज लोगों मे कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है जो आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है। अब सबसे बड़ा सवाल तो यह खड़ा होता है कि chatgpt पर अपना पर्सनल फोटो अपलोड करना कितना सुरक्षित हो सकता है यह एक गंभीर मुद्दा बन गया है। क्योंकि ये AI परीक्षण के लिए हजारों पर्सनल फोटोज तक पहुंचने की एक चाल हो सकती है। इसलिए ट्रेंड को बिना जांचे फॉलो करने के चक्कर मे खुद की प्राइवेसी को खतरे में डालना आपका ही नुकसान कर सकता है इसलिए सोच समझकर इसका इस्तेमाल करें ।
यह भी पढ़े :Almora cyber fraud: अल्मोड़ा व्हाट्सएप पर आई अनजान कॉल से बुजुर्ग को लगा 7 लाख का चूना
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार देशभर के कई सारे सिलेब्रटियों समेत अन्य लोगों ने चैटजीपीटी के माध्यम से अपना Ghibli Art फोटो तैयार किया है जिसके माध्यम से AI के जरिए लोगों को अनोखे चेहरे दिए जा रहे है । जिस पर आलोचकों का मानना है कि इससे उनकी प्राइवेसी खतरे मे पड सकती है जो ओपन AI की डाटा इकट्ठा करने की रणनीति हो सकती है। जो कंपनी को उनकी फोटोज को हासिल करने की अनुमति देता है जिससे वेव स्क्रैप किए गए डेटा पर लागू कानूनी प्रतिबंधों को किनारे कर सकता है। GDPR के नियमों के अनुसार open AI को इंटरनेट से फोटो को स्क्रैप करने के लिए वैध हित का औचित्य साबित करना पड़ता है लेकिन यूजर्स इसे खुद ही अपलोड कर रहे हैं जिसकी Open Ai खुद स्वतंत्रता देता है। एक्टिविस्ट का कहना है कि जब एक बार यूजर्स अपनी तस्वीर जमा कर देते हैं तो उनका उस फोटो से नियंत्रण खो जाता है जबकि ओपन AI की रणनीति कहती है कि उपयोगकर्ता इनपुट का मॉडल प्रशिक्षण के लिए कर सकते हैं जब तक वह इससे बाहर नहीं निकलते तब तक इसका दीर्घकालिक प्रभाव स्पष्ट नहीं है हालांकि यूजर्स की तस्वीर बिना उनकी अनुमति के विभिन्न उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। इतना ही नहीं बल्कि तस्वीरों का दुरुपयोग भी हो सकता है वही यूजर्स की जानकारी भी खतरे में पड सकती है। लोगों की पर्सनल तस्वीरों के जरिए नकली प्रोफाइल बनाया जा सकता है जो कानूनी समस्याओं को बेवजह बढ़ा सकता है ।