GHUGHUTI FESTIVAL WISHESH : उत्तराखंड के घुघुती त्यौहार की शुभकामनाओं से संबंधित सभी फोटोज देखिए
Ghughuti festival wishes: जैसा कि आप सब जानते हैं कि माघ महीने में 14 या 15 जनवरी को उत्तराखंड में मकर संक्रांति का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। मकर सक्रांति को कुमाऊं मंडल में घुघूती ,उत्तरायणी तथा गढ़वाल मंडल में खिचड़ी संक्रात के नाम से जाना जाता है। घुघुती त्योहार पौष महीने के खत्म होने तथा माघ महीने के शुरू होने के दिन मनाया जाता है। मकर सक्रांति को कुमाऊं मंडल में खास त्यौहार के रूप में मनाया जाता है । बता दें कि जब सूर्य मकर रेखा से कर्क रेखा की और प्रवेश करता है तो सूर्य का इस प्रकार से प्रवेश करना मकर संक्रांति कहलाता है। इस दिन कई तीर्थ स्थलों जैसे हरिद्वार बागेश्वर आदि में लोग गंगा स्नान के लिए भी जाते हैं तथा मेले का आयोजन भी होता है। इस त्यौहार की अपनी एक अलग खास बात है क्योंकि इस त्यौहार का मुख्य आकर्षण कौवा(पक्षी) होता है। (GHUGHUTI FESTIVAL WISHESH)
यह भी पढ़िए: उत्तराखण्ड: उतरैणी- घुघुतिया त्यार पर ताजा हो उठी बचपन की यादें, पहाड़ में नहीं दिखती अब वो रौनक
Happy Ghughutiya wishes
लै कौवा भात में कै दे सुनक थात’।
लै कौवा लगड़ में कै दे भैबनों दगड़’।‘
लै कौवा बौड़ मेंकै दे सुनौक घ्वड़’।‘
लै कौवा क्वे मेंकै दे भली भली ज्वे
उत्तराखंड में अब पलायन के बाद पहाड़ों में सुनसान घरों के अलावा और कुछ भी नहीं दिखता है जहां घुघूती त्यौहार पर सुबह-सुबह बच्चों की भीनी भीनी आवाजें काले कौवा काले मुक्ति माला खा ले सुनाई देती थी अब वह भी सुनना दुबर हो गया है क्योंकि पहाड़ों में अब कोई रहा ही नहीं पलायन का यह दर्द उत्तराखंड लोक पर्व के ऊपर भी हावी नजर