चम्पावत दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Dhami), बोले सरकार ने शुरू किया 24000 रिक्त पदों को भरने का काम, अभी और आएंगी विज्ञप्ति..
जैसे जैसे चुनावों का समय नजदीक आते जा रहा है वैसे-वैसे राजनैतिक दल जनता को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। खुद सत्ताधारी दल के मुखिया पुष्कर सिंह धामी पर्वतीय जिलों का दौरा करने लगे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को चम्पावत पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Dhami) ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में सरकारी विभागों में रिक्त पड़े 24,000 पदों को भरने का काम शुरू कर दिया है। विदित हो कि प्रदेश के ग्यारहवें मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले यही घोषणा की थी कि इस वर्ष में 24000 पदों पर न केवल सरकारी विज्ञप्ति निकाली जाएगी बल्कि भर्ती प्रक्रिया पूरी कर युवाओं के लिए नियुक्ति की राह भी खोली जाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अब धामी सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए लगाने जा रही है हर जिले में कैंप
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को चम्पावत जिले के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान रोजगार पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अपनी मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही उन्होंने प्रदेश में रिक्त पड़े लगभग 24,000 पदों को भरे जाने का निर्णय लिया था, जिसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। अभी तक हजारों पदों के लिए आवेदन निकाले जा चुके हैं और इसी तरह, विभिन्न पदों के लिए आगे भी विज्ञप्तियां निकाली जाएंगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के अधिकारियों को उनकी ओर से निर्देश दिए गए है कि जितनी भी परीक्षाएं हो सकती हैं और रिक्त पद निकाले जा सकते हैं, वे निकाले जाएं और योग्यता के आधार पर पूरी पारदर्शिता के साथ उन्हें शीघ्रतशीघ्र भरा जाए।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पुष्कर धामी ने CM बनते ही बेरोजगार युवाओं के लिए खोला नौकरी का पिटारा