uttarakhand Mahalakshmi yojana: महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बेटियों के साथ ही अब बेटों के जन्म पर भी महालक्ष्मी किट दिए जाने की योजना करी शुरू
उत्तराखण्ड सरकार महिला सशक्तिकरण के साथ ही नवजात शिशुओं के पोषक आहार का भी पूरा ध्यान रख रही है। यही कारण है कि वर्तमान में गर्भवती महिलाओं द्वारा बेटी के जन्म पर जहां सरकार द्वारा उन्हें महालक्ष्मी किट प्रदान की जा रही है वहीं आने वाले समय में सरकार की योजना सभी नवजात शिशुओं के जन्म पर गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित करने की है। जी हां… सरकार जल्द ही सभी नवजात शिशुओं के जन्म पर पोषण किट देने की योजना शुरू करने जा रही है चाहे वो बेटी हों या फिर बेटा। बीते रोज यह जानकारी देते हुए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को सहयोग देने व बेटी के जन्म को सकारात्मक बनाने के लिए सरकार द्वारा महालक्ष्मी किट योजना शुरू की गई है। जिसे जल्द ही बेटे के जन्म पर भी गर्भवती महिलाओं को दिया जाएगा।(uttarakhand Mahalakshmi yojana)
यह भी पढ़िए:देहरादून( बिग ब्रेकिंग)- CM धामी कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त इन बड़े फैसलों पर लगी मुहर….
आपको बता दें कि महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बीते रोज ऑफिसर्स क्लब, यमुना कॉलोनी, देहरादून में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई। साथ ही लाभान्वित महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट भी वितरित किए। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के समान ही महालक्ष्मी किट व नंदा गौरा योजना लिंग अनुपात को समान करने तथा समाज में बेटियों/ महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा की जा रही एक सराहनीय पहल है। बताते चलें कि उत्तराखंड सरकार द्वारा महालक्ष्मी किट में गरीब परिवारों की महिलाओं को नवजात कन्या शिशु और शिशु की माँ के पोषण तथा स्वच्छता का सामान दिया जाता है। इस योजना के लिए वह महिलाएं पात्र हैं, जिनकी पारिवारिक आय 6,000/- रुपये प्रति माह से कम है।