कोलकाता से हरिद्वार तथा हरिद्वार से कोलकाता का सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां अब अक्टूबर तथा नवंबर में रेल प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा कथा त्योहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु कोलकाता से हरिद्वार के लिए अप तथा डाउन की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।रेलवे के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह का कहना है कि रेलगाड़ी संख्या 82315 कोलकाता-हरिद्वार स्पेशल एंव रेलगाड़ी संख्या 82316 हरिद्वार-कोलकाता स्पेशल ट्रेन अक्टूबर माह में 1 व 2 अक्टूबर को शनिवार व रविवार से संचालित होगी।बता दे कि रेलगाड़ी संख्या 82315 कोलकाता-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन शनिवार 1 अक्टूबर को सुबह 11:25 पर कोलकाता से चलेगी तथा 2 अक्टूबर को दोपहर 2:50 पर मुरादाबाद तथा शाम 6 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
यह भी पढिए:देहरादून: आईएसबीटी से सहस्त्रधारा के बीच दौड़ेंगी पांच और इलेक्ट्रिक बसें
रेलगाड़ी संख्या 82316 हरिद्वार-कोलकाता स्पेशल ट्रेन रविवार 2 अक्टूबर को रात्रि 8:30 पर हरिद्वार से संचालित होगी तथा 11:52 पर मुरादाबाद पहुंचेगी, इसके पश्चात 4 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 3:35 मिनट पर कोलकाता पहुंचेगी।वही रेलवे के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह का कहना है कि रेलगाड़ी संख्या 03169 कोलकाता- हरिद्वार पूजा स्पेशल ट्रेन 8 अक्टूबर,15 अक्टूबर, 22 अक्टूबर, 29 अक्टूबर तक इसके बाद 5 नवंबर तथा 12 नवंबर को चलेगी । इसी तरह रेलगाड़ी संख्या 03170 हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर, 16 अक्टूबर, 23 अक्टूबर, 30 अक्टूबर और 6 नवंबर व 13 नवंबर को चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 03169 कोलकाता हरिद्वार पूजा स्पेशल ट्रेन कोलकाता से शनिवार को सुबह 11:25 मिनट पर संचालित होगी तथा अगले दिन रविवार को दोपहर में 2:50 पर मुरादाबाद पहुंचेगी। इसके बाद उसी दिन शाम 6 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 03170 हरिद्वार कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन रविवार को रात्रि 8:30 पर हरिद्वार से चलेगी उसी दिन रात्रि 11:52 पर मुरादाबाद पहुंचेगी, तथा मंगलवार को सुबह 3:35 औपर कोलकाता पहुंचेगी। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।