Uttarakhand Teacher Holiday: राज्य सरकार ने अध्यापकों को दिया तोहफा,2006 से पहले के शिक्षकों का जुड़ा हुआ उपार्जित अवकाश नही होगा लैप्स
उत्तराखंड के प्राथमिक तथा जूनियर हाईस्कूलों के लगभग 20 हजार से अधिक शिक्षकों के लिए राज्य सरकार की ओर से एक राहत की खबर सामने आ रही है। जी हां अब 22 अप्रैल 2006 से पहले के भर्ती हुए शिक्षकों की उपार्जित अवकाश के रूप में जुड़ी छुट्टियां अब लैप्स नहीं होगी।बेसिक शिक्षा निदेशक आरके उनियाल की ओर से जारी किए गए आदेशानुसार बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन परिषदीय सेवाकाल में कार्यरत बेसिक शिक्षको द्वारा राजकीयकरण होने के पश्चात परिषदीय सेवाकाल में जुड़े उपार्जित अवकाश को देने की लंबे समय से मांग की जा रही थी।बता दे कि 22 अप्रैल 2006 से बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत कार्यरत सभी शिक्षक एवं कर्मचारी राज्य सरकार के शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारी हो गए हैं। जिस कारण इन शिक्षकों की सेवाओं का राजकीयकरण हो गया है।(Uttarakhand Teacher Holiday)
उत्तरांचल शिक्षा अधिनियम 2006 के उल्लेख के अनुसार इस अधिनियम के प्रभावी होने की तारीख से पहले कार्यरत शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी राज्य सरकार को अंतरित हो जाएंगे।शिक्षा निदेशक के अनुसार 22 अप्रैल 2006 से पहले के शिक्षकों का जुड़ा हुआ उपार्जित अवकाश पहले लैप्स हो रहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। बल्कि अप्रैल 2006 से पहले जिस शिक्षक की जितनी साल की सेवाएं होंगी उसे हर साल एक उपार्जित अवकाश के रूप मे छुट्टी दी जाएगी। बताते चले कि इन शिक्षकों की परिषदीय सेवाओं के दौरान जुड़े उपार्जित अवकाश का नकद भुगतान नहीं किया जाएगा।