उत्तराखण्ड में आजकल गुलदारों का ऐसा आतंक हो रहा है की जहाँ कल शाम ही अल्मोड़ा के बग्वाली पोखर में 5 साल की बच्ची पर गुलदार ने हमला कर उसे घायल कर दिया वही देहरादून के राजाजी टाईगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज कार्यालय से पांच सौ मीटर दूरी पर हाइवे से सटे जंगल में चारा पत्ती काट रही महिला पर गुुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान साथी महिलाओं ने बहादुरी का परिचय देते हुए भागने की बजाए गुलदार से टक्कर ली और महिला की जान बचाई। हमले में गंभीर रूप से घायल महिला को फौरन एम्स पहुंचाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक चारा-पत्ती लेने गई पूर्व मंत्री दिनेश धनै के चचेरे भाई की पत्नी लक्ष्मी धनै पर गुरुवार को गुलदार ने अचानक जानलेवा हमला कर दिया। यह देख उनकी साथी गुड्डी सजवाण जान की परवाह किए बगैर गुलदार से जा भिड़ी और झाड़ियों से डंडा तोड़ उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस अप्रत्याशित हमले से गुलदार बौखला गया और लक्ष्मी को छोड़ जंगल की ओर भाग निकला। जख्मी लक्ष्मी को एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। खबर है सुबह करीब 11 बजे की जब खांडगांव नंबर-2 की कुछ महिलाएं चारा पत्ती लेने हाइवे के किनारे जंगल में गई। इसी बीच झाड़ियों में घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक लक्ष्मी धनै पत्नी रणवीर धनै पर हमला कर दिया। गुलदार ने उनके गले पर वार किया और घसीटता हुआ झाड़ियों में ले जाने लगा। यह देख लक्ष्मी के साथ मौजूद गुड्डी सजवाण ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, गुड्डी ने हिम्मत दिखाते हुए झाड़ियों से डंडा तोड़ा और गुलदार से जा भिड़ीं। उन्होंने गुलदार पर ताबड़तोड़ डंडे बरसाए, जिससे वह लक्ष्मी को छोड़कर भाग निकला।