देवभूमि हुई शर्मसार -हल्द्वानी में स्कूल वैन में नर्सरी की चार साल की मासूम छात्रा से दुष्कर्म
आज उत्तराखण्ड में यहाँ की बेटिया बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है कभी विद्यालयों में तो कभी चलते वाहनों में यहाँ की बेटियों की अस्मतो के साथ खेला जा रहा है अभी दून के एक बोर्डिंग स्कूल में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला शांत भी नहीं हुआ था की हल्द्वानी ने शर्मसार करने वाली खबर आई है, यहां एक स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली साढ़े चार साल की बच्ची के साथ स्कूल वैन में दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। सबसे खाश बात तो ये है की दुष्कर्म के आरोपी कोई और नहीं बल्कि वही के चालक-परिचालक निकले, जिनके भरोसे मां-बाप रोज अपनी बच्चों को स्कूल भेजते थे। घटना का खुलासा तब हुआ, जब बच्ची ने दर्द की शिकायत की। बच्ची ने अपनी शिकायत में बताया की स्कूल वैन में दो अंकल मेरे साथ गंदे-गंदे काम करते थे। रोने पर एक अंकल थप्पड़ भी मारते थे।
ये बात बच्ची ने इलाज के दौरान डॉक्टर को बताई, तो डॉक्टर के साथ ही माता-पिता भी सकते में आ गए थे।बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद प्रशासन का रवैया संवेदनहीन रहा। मामले की जानकारी होने के बाद समाजसेवियों से लेकर राजनैतिक दलों तक के लोग काठगोदाम थाने तक पहुंच गए। इस मामले के सामने आने के बाद शुक्रवार को हल्द्वानी में विभिन्न संगठनों ने स्कूल के गेट के आगे नारेबाजी की। गुस्साए लोगों ने स्कूल प्रबंधन का पुतला फूंका।वहीं अभिभावक संघर्ष समिति ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए एसडीएम कोर्ट में स्कूल के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।
