IAS Deepak Rawat Darbar: कुमाऊं कमिश्नर के जनता दरबार में आए सर्वाधिक भूमि विवाद के मामले, अधिकारियों को मौके पर ही दिए जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश….
हर सप्ताह की तरह इस शनिवार को भी कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनता दरबार लगाकर जनसुुनवाई की। आयुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में इस बार सर्वाधिक भूमि विवाद सम्बन्धित मामले आए। जनसुनवाई में पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र की रहने वाली रेखा जोशी ने बताया कि उन्होंने राधाबंगर लालकुंआ में 2014 में 1444 वर्ग फिट भूमि माया बेलवाल से क्रय की गई थी। भूमि की रजिस्ट्री में 12 फिट रास्ता दक्षिण दिशा में देना तय हुआ था। लेकिन भूमि क्रय करने के उपरांत रास्ता नही दिया गया। उन्होंने आयुक्त से मामले का समाधान कर न्याय की गुहार लगाई। जिस पर कुमाऊं कमिश्नर ने तहसीलदार लालकुंआ को स्थलीय निरीक्षण कर मामले की तहकीकात कर समाधान करने के साथ ही मामले की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये।
(IAS Deepak Rawat Darbar)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कमिश्नर दीपक रावत ने मारा छापा शौचालय कमरा बनाकर चल रहा था किराए पर….
इसी तरह मुरारजी नगर हल्द्वानी निवासी शांति देवी ने बताया कि उनकी भूमि पर कब्जा किया गया है, जिस पर आईएएस दीपक रावत ने तहसीलदार हल्द्वानी को जांच कर कब्जा दिलाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त मल्ला चोरगलिया निवासी गोविन्द बल्लभ ने बताया कि उन्होंने वर्ग 4 भूमि के विनियमित करने हेतु आवेदन किया गया तथा शुल्क भी नवम्बर 2021 में जमा करा दिया है। परंतु अभी तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नही हुई है। जिस पर आयुक्त ने अपर जिलाधिकारी को जांच कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जनसुनवाई में मधुलिका विहार हल्द्वानी निवासी शोभा पंत ने बताया कि उनके 10 फिट भूमि में कब्जा करने की शिकायत की, जिस पर आयुक्त ने तहसीलदार हल्द्वानी को उक्त मामले में शीघ्र कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
(IAS Deepak Rawat Darbar)
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड: कमिश्नर दीपक रावत ने प्लॉट खरीदने से पहले दी बड़ी सलाह लगेगी इन प्लॉटों की बिक्री पर रोक