Tiger attack in Haldwani: हल्द्वानी के फतेहपुर रेंज में आदमखोर बाघ का 7वा शिकार महिला को बनाया अपना निवाला
उत्तराखंड में बाघ,तेंदुए,और गुलदार के हमले का आतंक जारी है। आए दिन राज्य के किसी न किसी कोने से बाघ तेंदुए और गुलदार के हमले की खबर सुनने को मिलती है। ऐसी खबर राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र से सटे फतेहपुर रेंज से सामने आ रही है। जहां घास लेने गई एक महिला को बाघ ने अपना शिकार बना लिया। बता दें कि महिला की मौत के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है उन्होंने महिला के शव को सड़क पर रखकर विरोध किया और वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की उनका कहना है कि आखिर कब तक बाघ के हमले से लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा। बाघ के हमले से ग्रामीणों में दहशत का भी माहौल है फतेहपुर रेंज में बाघ द्वारा यह 7वा शिकार है।(Tiger attack in Haldwani)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: बाइक सवार युवक पर झपटा बाघ उतारा मौत के घाट
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित फतेहपुर गांव की एक महिला को आदमखोर बाघ ने अपना निवाला बना लिया। बता दें कि फतेहपुर निवासी नंदी भट्ट उम्र 65 वर्ष पत्नी खीमानंद भट्ट पशुओं के लिए चारा लेने जंगल की ओर जा रही थी । तभी फतेहपुर फोरेस्ट गेस्ट हाउस के पास घात लगाए बाघ ने महिला पर हमला कर महिला को मार डाला। बताते चलें कि घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महिला के शव को सड़क पर रखकर वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रभागीय वनाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग की। महिला की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।