Ranibagh Bhimtal Bridge: कुमाऊं वासियों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री धामी आज करेंगे रानीबाग पुल का उद्घाटन, पुलिस ने जारी किया नया ट्रेफिक रूट प्लान…
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज यानी गुरुवार 1 सितंबर को हल्द्वानी के दौरे पर रहेंगे। यहां वह एचएमटी के पास रानीबाग में नवनिर्मित डबल लेन पुल का उद्घाटन कर इसे जनता को समर्पित करने के उपरांत अमृतपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी दौरे को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने नया ट्रेफिक रूट प्लान जारी कर दिया है। आम जनमानस को जाम की समस्या से बचाने के लिए पुलिस द्वारा जगह जगह ट्रेफिक डाइवर्जन किया गया है। यदि आप भी गुरूवार को हल्द्वानी से पहाड़ की ओर जा रहे हैं या पहाड़ से हल्द्वानी की ओर आ रहे हैं तो इस ट्रेफिक रूट प्लान को देखकर ही अपने घरों से निकलें। अन्यथा न केवल आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है बल्कि जाम का झाम आपकी यात्रा को कष्टदाई भी बना सकता है।
(Ranibagh Bhimtal Bridge)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: कुमाऊं वासियों का इंतजार हुआ खत्म, 1 सितंबर से रानीबाग पुल पर दौड़ेंगे वाहन
ये रहा नैनीताल पुलिस द्वारा जारी नया यातायात रूट प्लान, 1 सितंबर को सभी को करना होगा इसका पालन:-
1) हल्द्वानी से पहाड़ी क्षेत्रों व जनपदों को जाने वाले वाहन प्रातः 9.00 बजे से भीमताल तिराहा से वाया ज्योलिकोट गेठिया होते हुए भवाली को रवाना होंगे।
2) मुक्तेश्वर से हल्द्वानी आने वाले वाहन समय 9.30 बजे के बाद खुटानी तिराहा से भवाली होते हुए वाया ज्योलिकोट से हल्द्वानी की ओर रवाना होंगे।
3) आवागमन करने वाले बड़े वाहनों को भ्रमण कार्यक्रम के दौरान गरमपानी, भवाली तथा खेड़ा काठगोदाम में रोका जाएगा। जिन्हे कार्यक्रम के उपरांत ही उनके गंतव्य स्थानों को भेजा जाएगा।
(Ranibagh Bhimtal Bridge)
यह भी पढ़ें- बागेश्वर जिले को मिला अपना बस डिपो यहां से सीधे दिल्ली देहरादून होंगी बसें संचालित