Haldwani News Update : लावारिस पशु से टकराकर गई उत्तरांचल रेस्टोरेंट के संचालक अंकित किरौला की जिंदगी, दो मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया…
Haldwani News Update : उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर लावारिस पशुओं की चपेट में आने से होटल संचालक की जिंदगी चली गई जिसके बाद से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं दो मासूम बच्चों के सिर से हमेशा के लिए पिता का साया उठ गया है। अंकित की मौत के बाद से स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के लामाचौड़ा के निवासी 28 वर्षीय अंकित किरौला उत्तरांचल रेस्टोरेंट के संचालक थे जो बीते रविवार की देर शाम को अपने कार्यस्थल से हल्द्वानी के रेस्टोरेंट में कार्यरत एक कारीगर को लेने के लिए बाइक से जा रहे थे। जिसके बाद रविवार की देर रात वो ढाबा बन्द कर करीब 1:00 बजे के आसपास अपने घर के लिए लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही उनकी बाइक हल्द्वानी कालाढूंगी हाईवे पर लामाचौड़ा के पास पहुंची तो वहाँ पर गायो का झुंड इकट्ठा था जिनमें से कुछ गोवंश बीच सड़क पर बैठे थे जबकि कुछ बीच रास्ते पर खड़े थे। रात अधिक हो चुकी थी जिसके चलते अंकित की बाइक एक गाय से टकरा गई वहीं अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित (Haldwani News Update)
जैसे ही इस घटना को पास से गुजर रहे कार चालक ने देखा तो उन्होंने तुरंत घायल की मदद करते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। अंकित का लामाचौड़ा में ढाबा था और कुछ साल पहले ही अंकित की शादी हुई थी। बता दें अंकित दो बच्चों के पिता थे जिनमे एक बच्चे की उम्र चार और एक बच्चे की उम्र दो साल है। अंकित की मौत के बाद से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अंकित किरौला पूर्व दुग्ध संघ के अध्यक्ष संजय किरौला के भतीजे थे।
स्थानीय लोगों में देखने को मिला आक्रोश
अंकित की मौत पर स्थानीय व्यापारियों और लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वह लंबे समय से पशुओं की समस्या को लेकर हंगामा करते आ रहे हैं लेकिन बावजूद इसके प्रशासन इस समस्या से उन्हें निजात दिलाने को तैयार नहीं है जिसके कारण आए दिन इस तरह के सड़क हादसे घटित होते जा रहे हैं।