हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था:जिला मजिस्ट्रेट ने 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था समय समय पर जनसेवार्थ के लिए अनेक मुहीम चलाते आया है। इसी श्रंखला में 27 जून को दसवीं और बारहवीं ( उत्तराखण्ड बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड ) में उत्तीर्ण मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान में रुद्राक्ष बैंक्वेट हॉल में 27 जून को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था के अध्यक्ष दिनेश ल्वेशाली नें देवभूमि दर्शन से बात चित में बताया की कार्यक्रम में करीब 150 छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के साथ साथ उनको अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। बताते चले की कार्यक्रम का संचालन गौरव जोशी ने किया। कार्यक्रम में दिनेश ल्वेशली, गौरव जोशी, शेखर भट्ट, प्रकाश भट्ट,गोविंद पंत,संजय सिजवाली,राजू फर्त्याल,सुरेंद्र बिष्ट,गरिमा पंत,अंकिता पंत,प्रेम जलाल,कपिल परगाई,ज्योति मेहता,राधा चौधरी,कुसुम दिगारी, भारती सिजवाली, सुनंदा पंत ,शुभांगी जोशी, दीपिका चेतन कपिल, दीपिका जोशी, बीना बगडवाल चौहान, मनोज मेलकानी ,श्रीओम जोशी, हरीश चंद्र पांडे, गिरीश उप्रेती , कैलाश पांडे, रमेश कांडपाल, दिग्विजय खड़का, पंकज जोशी, पवन करायत, चेतन कपिल ,माणिक्य सिजवाली,कनुष्का सिजवाली, संजय संजू, आशा शुक्ला, हिमानी जोशी,सोबन सिजवाली, रेवती कांडपाल, सुलभ जोशी, सहज जोशी और राहुल पांडे इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ऐसी संस्था जो निस्वार्थ भाव कर रही है कार्य : हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था एक ऐसा सहायता समूह जो की गरीब और असहाय लोगो की मदद करने के साथ- साथ आकस्मिक रक्त की जरूरत पड़ने पर उनके सदस्य तुरंत नजदीकी ब्लड बैंक पहुंच कर स्वयं रक्त दान करते है। इतना ही नहीं हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था द्वारा चलाई जा रही पवित्र धारा मुहीम के अंतर्गत रानिबाग चित्रशिला घाट, गार्गी नदी में सफाई अभियान में भी उनके सदस्य बढ़ चढ़ कर भागीदारी करते है, और अन्य स्थानीय लोगो को भी इस सफाई अभियान के लिए जागरूक करते है। इसके साथ साथ गरीब बच्चों एवं छात्र/छात्राओं को नए जूते वितरित करना, गरीब मजदूर एवं रिक्शा चालक को जाड़ों में कम्बल बांटना,गर्मी में नैनीताल रोड, बरेली रोड, रामपुर रोड एवं कालाढूंगी रोड में सीपीयू, पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, मजदूर, रिक्शा चालक एवं अन्य जरूरतमंद को पेयजल वितरित करना, हर बुधवार, और शनिवार को सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल हल्द्वानी में मरीजों कों फल बांटना एवं उनके परिजनों को रात्रि भोजन वितरण करना बताते चले की हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था एक गैर सरकारी संस्था के रूप में पिछले वर्ष से सोशल मीडिया के माध्यम से तो सक्रिय है ही साथ ही इनका अपना कार्यालय हल्द्वानी में पीलीकोठी इको टाउन के पास है। संस्था के संस्थापक दिनेश ल्वेशली है और फेसबुक ग्रुप पर एडमिन पैनल के रूप में सोनिका बिष्ट कपिल , राजू फर्त्याल ,गरिमा पंत, रितिका सनवाल व सुरेंद्र बिष्ट निस्वार्थ भाव कार्यरत है।
