Connect with us
Haldwani: Pran Pratishtha of Kalu Siddha temple was done by CM Dhami
Image : social media ( Haldwani Kalu Siddha Temple)

UTTARAKHAND NEWS

हल्द्वानी: कालू सिद्ध मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा, CM धामी ने चढ़ाया छत्र

Haldwani Kalu Siddha Temple: आज 7 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  कालू सिद्ध मंदिर की करी प्राण प्रतिष्ठा , मंदिर में छत्र चढ़ाकर की प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना  ...

Haldwani Kalu Siddha Temple : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के कालाढूंगी चौराहे पर बने कालू सिद्ध मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आज 7 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की इस दौरान उन्होंने  विधिवत पूजा-अर्चना की और मंदिर में छत्र चढ़ाकर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।इस कार्यक्रम से पहले  मंदिर समिति ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली थी जिसके बाद प्राण प्रतिष्ठा होने के पश्चात भक्तों के लिए मंदिर खोल दिया जाएगा। बताते चले हल्द्वानी में सड़क और चौराहों के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है जिसके चलते कालाढूंगी चौराहे पर दशकों से मौजूद कालू सिद्ध मंदिर को विस्थापित किया जाना है जिसके बगल में नए मंदिर का निर्माण कर लिया गया है।

यह भी पढ़े :kotdwar sidhbali mandir history: उत्तराखंड में बजरंगबली का सिद्धपीठ धाम जहां 2025 तक बुकिंग फुल

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कालू सिद्ध मंदिर का निर्माण उत्तर भारतीय नागर शैली से किया गया है जिसके लिए मंदिर में स्थापित की जाने वाले मूर्तियों को भी हल्द्वानी पहुंचाया गया  इसके साथ ही नए मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर समिति ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया था। आज 7 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करते हुए नजर आए जिसके बाद भक्तों के लिए पूजा अर्चना के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए है। नए मंदिर में पूजा शुरू होने के बाद पुराने मंदिर को हटाने की कार्यवाही शुरू की जाएगी जिसमे चौराहे के चौड़ीकरण के रुके काम को शुरू कर दिया जाएगा । सड़क चौड़ीकरण के बाद कालाढूंगी चौराहे पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी। बताते चलें मंदिर में संगमरमर के इस्तेमाल के साथ दीवारों पर नक्काशी की गई है जबकि नए भवन में रंग-रोगन किया जा चुका है। नवनिर्मित मंदिर में हरि विष्णु, शनिदेव, श्री गोल्ज्यू देवता, राम दरबार, शिव परिवार, मां दुर्गा समेत देवी-देवताओं की 15 मूर्तियां पहुंच चुकी हैं। वहीं बीते गुरुवार को मंदिर के नए भवन को मंदिर प्रबंधन के सुपुर्द कर दिया गया बीते 6 जून से प्राण-प्रतिष्ठा शुरू हो चुकी है जो आठ जून तक चलेगी।

जानें क्या कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ( Haldwani Kalu Siddha Temple)

बताते चले मंदिर परिसर में मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं पीठाधीश महंत कालू गिरी महाराज और महंत त्रिवेणी गिरी महाराज के सानिध्य में संतों ने रुद्राक्ष माला पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया जिसके बाद पूजन विधि आचार्य डॉ. भूवन चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में 16 आचार्यों द्वारा संपन्न कराई गई। प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क चौड़ीकरण योजना के अंतर्गत ऐतिहासिक कालू सिद्ध मंदिर का स्थान परिवर्तन कर नवीन स्थल पर भव्य रूप से पुनर्निर्माण किया गया है जो क्षेत्रवासियों की आस्था का प्रमुख केंद्र है और इसके सौंदर्यपूर्ण निर्माण में विशेष रूप से मंदिर समिति का योगदान सराहनीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है जिसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!