सीबीएसई: विपरीत परिस्थितियों में भी शानदार प्रदर्शन करने वाली मीनाक्षी के जज्बे को डीएम ने किया सलाम
बता दें कि राज्य के हरिद्वार जिले के डीएम दीपक रावत ने शुक्रवार को हाल ही में घोषित सीबीएसई के 12वीं के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन करने वाली मिनाक्षी नेगी को उनके घर जाकर सम्मानित किया। हरिद्वार के शिवडेल स्कूल जगजीतपुर की छात्रा मीनाक्षी नेगी ने उस समय इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये जब परिस्थितियां उनके बिल्कुल भी अनुकूल नहीं थी। बताते चलें कि टैक्सी चलाकर परिवार का पालन-पोषण करने वाले उनके पिता सत्य सिंह काफी समय से बिमार है और उनका राज्य के जॉलीग्रांट देहरादून में समर्थित एक अस्पताल से इलाज चल रहा है। इतनी विपरीत परिस्थितियों में भी मिनाक्षी का इतना शानदार प्रदर्शन करना वाकई काबिले तारीफ है। हरिद्वार के जिलाधिकारी ने भी उनके इस काबिले तारीफ जज्बे को सलाम करते हुए कनखल सर्वप्रिय विहार स्थित उनके घर जाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मिनाक्षी को उनके पिता के इलाज में सहायता करने का आश्वासन भी दिया।