Haridwar Jail Ramleela News : हरिद्वार जिला कारागार से फरार हुआ आरोपी रामकुमार चाकू के साथ गिरफ्तार, दूसरे आरोपी पंकज की तलाश अब भी जारी….
Haridwar Jail Ramleela News: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर रामलीला मंचन के दौरान फरार हुए दो कैदियों मे से एक कैदी रामकुमार को जगाधरी सिटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी रामकुमार हरियाणा के यमुनानगर में चाकू के साथ घूमता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस ने आखिरकार लंबे समय के बाद दबोच लिया है। जबकि दूसरा आरोपी पंकज अभी भी फरार चल रहा है जिसकी तलाश लगातार जारी है। यह भी पढ़ें- Haridwar Jail Ramleela: हरिद्वार जेल में रामलीला मंचन के दौरान दो कैदी फरार
haridwar news today बता दें बीते 11 अक्टूबर दशहरे की रात हरिद्वार जिले के रोशनाबाद जिला कारागार में रामलीला मंचन के आयोजन के दौरान दो कैदी पंकज निवासी रुड़की और रामकुमार निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश वानर सेना के बंदर बने हुए थे। जो माता सीता को खोजने के बजाय 22 फीट ऊंची दीवार को फांदकर खुद ही फरार हो गए थे। जिन्हें पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा तब से खोजा जा रहा है इतना ही नही बल्कि दोनों फरार कैदियों पर गढ़वाल रेंज के आईजी करण सिंह नगन्याल ने 50 – 50 हजार रुपए की इनामी घोषणा भी की थी। यह भी पढ़ें- Tehri Garhwal Guldar school holiday: टिहरी जिले में शनिवार को भी बंद रहेंगे स्कूल
haridwar latest news इसी बीच अब हरिद्वार जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बीते 25 अक्टूबर को हरिद्वार पुलिस से जगाधरी सिटी पुलिस ने संपर्क साधकर बताया कि आरोपी राजकुमार हरियाणा के यमुनानगर में चाकू के साथ घूम रहा था जिसके बाद रामकुमार को चाकू के साथ गिरफ्तार कर दिया गया है। वहीं सूचना मिलते ही तत्काल मनोहर सिंह भंडारी की अगुवाई में पुलिस की टीम जगाधरी सिटी के लिए रवाना हुई हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कैदी रामकुमार को बी वारंट पर हरिद्वार लाया जाएगा और उससे फरार चल रहे दूसरे आरोपी पंकज के बारे में पूछताछ की जाएगी। यह भी पढ़ें- Uttarkashi Masjid News: उत्तरकाशी में धारा 163 लागू, मस्जिद को लेकर बड़ा बवाल…
मामले में जेल प्रशासन ने किया डिप्टी जेलर समेत छः कर्मचारियों को निलंबित:-
haridwar news live बताते चले लापरवाही के मामले में डिप्टी जेलर प्यारे लाल समेत 6 जेल कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था। वहीं दूसरी ओर आरोपी रामकुमार व पंकज की फरार होने में मदद करने वाले शूटर पंकज के तहेरे और मौसेरे भाइयों समेत कुल तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।