Connect with us
Heavy rain alert issued in these districts of Uttarakhand on July 26 and 27

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के इन जिलों में 26 और 27 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी

Uttarakhand Heavy Rain Alert: उत्तराखंड में 26 और 27 जुलाई को बारिश का अलर्ट पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका

उत्तराखंड के जुलाई माह के शुरुआत में जहां बारिश ने कहर बरपाया वहीं फिर से अब जुलाई माह के अंत में भी भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। उत्तराखंड मौसम विभाग के अनुसार 26 जुलाई को नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंहनगर में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट रहेगा। वहीं 27 जुलाई को देहरादून, उत्तरकाशी जिले में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना को लेकर यलो अलर्ट है। 27 के बाद बारिश में वृद्धि का अनुमान है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार जुलाई माह का समापन बारिश के साथ ही हो सकता है।

बता दें कि यलो अलर्ट के चलते संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने, कहीं कहीं सड़क मार्ग बाधित रहने, जलभराव व नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो सकती है। इतना ही नहीं भारी बारिश की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट माेड पर आ गया है। संवदेनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है, ताकि आपदा के समय त्वरित कार्यवाही की जा सके।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!