बारिश का कहर: देहरादून में बारिश का ऐसा कहर, एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 7 की मौत
इधर, बलबीर रोड निवासी राजेश पुत्र बलदेव और एमडीडीए कॉलोनी निवासी नफीस अहमद पुत्र मुस्तफा अहमद रिस्पना के तेज बहाव में बह गए। राजेश का शव मोथरोवाला में रिस्पना नदी के किनारे मिला, जबकि नफीस का शव दूधली में नदी किनारे मिला। सहसपुर के छरबा में भी शीतला नदी के तेज बहाव में अब्दुल अजीज पुत्र मखदूम बह गए। उनका शव बाद में आम के बाग में मिला।
मसूरी और राजपुर में हुई बारिश ने दून में मचाई तबाही
देहरादून में तबाही का मुख्य कारण मसूरी और राजपुर क्षेत्र में भयंकर बारिश बनी है। बारिश के पानी से देहरादून शहर से सटकर बह रहे नाले उफान पर आ गए। नालों के जगह-जगह चोक होने से शहर के आधा हिस्से में तबाही मची है। इस क्षेत्र की यह पिछले वर्षो के सबसे तेज बारिश है जिसने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है।