देश की उभरती एथलीट गरिमा जोशी ने लगाई मदद की गुहार , हादसे के बाद हालात बेहद गंभीर
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बढ़ाया था हौसला- बंगलुरू रवाना होने से पहले गरिमा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलने पहुंची। मुख्यमंत्री ने उसका हौसला बढ़ाते हुए 25 हजार रुपये की मदद भी जारी की।इस रेस में देश भर के प्रतियोगी शामिल होंगे और शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले धावक एशियाई खेलों के लिए क्वालिफाई करेंगे। अल्मोड़ा की 19 वर्षीय धावक गरिमा ने ज़ोन स्तर पर देहरादून में 800 मीटर दौड़ में रजत और 1500 तथा 3000 मीटर रेस में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।.इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भी अनेक राज्यों में लोंग रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है ,प्रतियोगिता में गरिमा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर के करीब 11 हजार एथलीटों के बीच छठा स्थान हासिल किया।
आप भी करें गरिमा की मदद
सीएम रावत के साथ एथलीट गरिमा जोशी
आप भी गरिमा के उपचार में सहयोग कर सकते हैं- अब बेटी की मदद के लिए आप सभी लोगो से गुहार लगाई जा रही है जितना हो सकता है अपना पूर्ण योगदान दीजिये । अधिक जानकारी के लिए उनके पिता पूरन चंद्र जोशी का मोबाइल नंबर 8938822456 पर संपर्क कर सकते है। पीएनबी, द्वाराहाट में उनका खाता नंबर 6689000100024914 और आईएफएससी नंबर पीयूएनबी 0668900 है।
पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और बेटी को सरकार और आम जनता से मदद दिलाएं, नीचे किसी भी सोशल मीडिया पर आप शेयर कर सकते है ⇓
Content Declaimer