उत्तराखण्ड : पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसे में प्रधानाचार्य की मौके पर ही मौत
राज्य में सड़क दुर्घटनाओं द्वारा मचाया गया कोहराम थमने की बजाय दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इस कारण मैदानी क्षेत्र से लेकर समूचे पर्वतीय मार्ग में सड़क दुर्घटनाओं का भय हमेशा ही बना हुआ है। सड़क दुर्घटना की एक और दर्दनाक खबर राज्य के टिहरी जिले से आ रही है। जहां आज दोपहर बाद हुई सड़क दुर्घटना में स्विफ्ट डिजायर कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मृतक व्यक्ति एक शिक्षक थे जो कि वर्तमान में उत्तरकाशी के हाईस्कूल अठाली में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थे। कार की हालत देखकर ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयंकर रहा होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक स्विफ्ट डिजायर कार यूके10- 7090 उत्तरकाशी से देहरादून जा रही थी। कार को उत्तरकाशी के अठाली हाईस्कूल मे प्रधानाचार्य के पद पर तैनात भगवती सिंह राणा खुद चला रहे थे। जैसे ही वह टिहरी जिले के कंडीसौड़ के पास नगुण-भवान मोटर मार्ग पर नागराजाधार क्रेशर के समीप पहुंचे तो उनकी कार दोपहर बाद करीब 12:30 बजे अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे कार को चला रहे भगवती सिंह राणा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने बड़ी कठिनाई से शव को खाड़ी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसे के सभी कारणों की जांच कर रही है।
