ICSE-ISC Result: उत्तराखण्ड से सौम्या 10वीं और वरदान बनें 12वीं के टॉपर, देश में तीसरा स्थान
बता दें कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने 10वीं और 12वीं के नतीजे आज घोषित कर दिए हैं। परीक्षा परिणामों में पूरे देश के साथ ही उतराखंड के छात्र-छात्राओं ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। 12 वीं में जहां कोलकता के देवांग कुमार अग्रवाल और बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन ने 100 प्रतिशत अंक के साथ ऑल इंडिया टॉप किया है वहीं हाईस्कूल में ऑल इंडिया टॉप करने वाली मुंबई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहार बंसल ने 498 अंक प्राप्त किए हैं। इस बार आईसीएसई परीक्षा में 98.54 प्रतिशत छात्र और आईएससी परीक्षा में 96.52 प्रतिशत छात्र हुए पास हुए हैं। बताते चलें कि सीआईएससीई ने आईसीएसई परिक्षाओं का आयोजन 22 फरवरी से 25 मार्च 2019 तक किया था जबकि आईएससी परीक्षा 4 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च 2019 को सम्पन्न हुई थी। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी परीक्षा परिणामों में लड़कियों ने बाजी मारी है। उत्तराखंड के 12 वीं के टापर वरदान सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं।