ISRO Scientist Engineer Recruitment : इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने साइंटिस्ट व इंजीनियर के 63 पदों पर निकाली भर्ती, 19 मई तक कर सकते है आवेदन…
ISRO Scientist Engineer Recruitment 2025: उत्तराखंड समेत देशभर के युवाओं के लिए इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि इसरो ने साइंटिस्ट इंजीनियर के कुल 63 पदो पर भर्ती निकाली है जिसके लिए बीते 29 अप्रैल से आवेदन शुरू हो चुके हैं जिसकी अंतिम तिथि 19 मई रखी गई है इसलिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए इसरो की आधिकारिक वेबसाइट isro. gov. in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :UKSSSC Exam Calendar 2025: उत्तराखंड समूह ग की 13 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर हुआ जारी….
इन पदों पर भर्ती
० साइंटिस्ट/इंजीनियर SC (इलेक्ट्रॉनिक्स)- 22 पद
० साइंटिस्ट/इंजीनियर SC (मैकेनिकल)- 33 पद
० साइंटिस्ट/इंजीनियर SC (कम्प्यूटर साइंस)- 8 पद
आयु सीमा
० अधिकतम आयु 28 वर्ष
०आयु की गणना – 19 मई 2025 के आधार पर
आयु सीमा मे छुट – सेवारत सरकारी कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक, बेंचमार्क विकलांगता कैटेगरी से आने वाले कैंडिडेट्स को
शैक्षणिक योग्यता
० इंजीनियर और साइंटिस्ट की भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में गेट स्कोरकार्ड होना चाहिए
० वहीं न्यूनतम 65% अंक (सभी सेमेस्टरों का औसत) या 10 पॉइंट स्केल पर सी.जी.पी.ए. 6.84 के साथ संबंधित विषय में बीई/बी.टेक या समकक्ष इंजीनियरिंग डिग्री होनी अनिवार्य रखी गई है।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 250 रुपये भुगतान करना होगा
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।