रूड़की जोन की कनिष्का बनी जेईई-एडवांस के परीक्षा परिणामों में बालिका वर्ग में आल इंडिया टॉपर, कड़ी मेहनत से पाया मुकाम..
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटी दिल्ली) ने सोमवार को जेईई-एडवांस (ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड) के नतीजे घोषित कर दिया है। सोमवार सुबह घोषित इन परीक्षा परिणामों में रूड़की जोन के छात्र-छात्राओं का भी दबदबा रहा। परीक्षा परिणामों में जहां बॉम्बे जोन के चिराग फलोर पूरे देश में टॉपर बने वहीं लड़कियों में रूड़की जोन की कनिष्का मित्तल ने AIR-17 के साथ टॉप किया। बात अगर रूड़की जोन की ही करें तो यहां के हर्षवर्धन अग्रवाल, ध्वनित बेनिवाल, कनिष्का मित्तल, शाश्वत गर्ग और गुरप्रीत सिंह वाधवा मेरिट सूची के टॉप-5 में शामिल हैं। बता दें कि बालिका वर्ग की ऑल इंडिया टॉपर कनिष्का पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की रहने वाली है। उनके पिता मुरादाबाद में ही फोटो स्टेट की दुकान चलाते हैं। परीक्षा परिणामों में कनिष्का ने 79.54 फीसदी अंक हासिल किए हैं। रोजाना 8-10 घंटे पढाई करने वाली कनिष्का ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने प्रेरणास्रोत भाई, माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। कनिष्का की इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- JEE Mains Result: छात्रा वर्ग में उतराखण्ड से वर्णिका भट्ट ने जेईई मेंस में किया स्टेट टॉप
सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली कनिष्का के पिता चलाते हैं फोटो स्टेट की दुकान, बड़े भाई को बताया प्रेरणास्रोत:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की कनिष्का मित्तल जेईई-एडवांस के परीक्षा परिणामों में रूड़की जोन के साथ ही बालिका वर्ग में पूरे देश की भी टापर बनी है। एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली कनिष्का के पिता अनुज कुमार मित्तल फोटोस्टेट की दुकान चलाते हैं जबकि कनिष्का की मां एक कुशल गृहिणी हैं। बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे की छात्रा रही कनिष्का ने बाहरवीं में जहां 98.4 फीसदी अंक प्राप्त किए वहीं दसवीं में उसे 99 फीसद अंक मिले थे। कनिष्का का कहना है कि वह पिछले दो सालों से आईआईटी की तैयारी कर रही थी। इसके लिए पहले उन्होंने कोटा में रहकर तैयारी की और उसके बाद खुद से ही अधिक से अधिक प्रश्न पत्र प्रैक्टिस करने लगी। इसी का परिणाम है कि आज वह पूरे देश में लड़कियों की टापर बनी है। बताते चलें कि खुद को ही अपना सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी मानने वाली कनिष्का ने हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास किया। उन्हें नोवल पढने और चित्रकारी करने में बहुत रूचि है।
यह भी पढ़ें– आईआईटी जेईई परीक्षा परिणाम घोषित: उत्तराखण्ड में प्रांजल बने टॉपर ऑल इंडिया रैंक 143