19 कुमाऊं रेजीमेंट के जवान की ड्यूटी के दौरान पठानकोट ( पंजाब ) में मौत ,खबर से घर में पसरा मातम
जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर के तोली गांव निवासी सुशील तिवारी (30) पुत्र नंदकिशोर तिवारी थलसेना की 19 कुमाऊं रेजीमेंट में नायक के पद पर थे। वर्तमान में उनकी तैनाती पंजाब में पठानकोट के पास थी। वे चार साल पहले ही नैनीताल के हल्दूचौड़ में बसे थे। यहां उन्होंने दुर्गापालपुर परमा गांव में मकान बनाया था। जिसमें उनकी पत्नी मीना तिवारी अपने चार साल के मासूम बेटे लक्ष्य के साथ रहती हैं। सैनिक का मासूम बेटा लक्ष्य अभी वीर सैनिक स्कूल में एलकेजी में पढ़ रहा है। ग्राम प्रधान संजय राणा के अनुसार सैनिक सुशील के पार्थिव शरीर को पठानकोट से यहां दुर्गापालपुर परमा गांव में लाया जा रहा है। उसके बाद यहा से सैनिक के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा। जहां जागेश्वर धाम के घाट पर सैनिक का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। सैनिक की मौत का असली कारण पता करने के लिए एसडीएम एपी बाजपेई ने सैनिक की मौत के बारे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी और सेना से जानकारी मांगी गई है, जिसके बाद ही खुलासा होगा।