Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Kumaun University former president Hansi Prahari, is forced to ask alms in Haridwar

उत्तराखण्ड

हरिद्वार

भिक्षावृत्ति कर रही हंसी प्रहरी के सामने राज्य मंत्री रेखा आर्य ने रखा सरकारी नौकरी का प्रस्ताव

कुमाऊं यूनिवर्सिटी(Kumaun University) में छात्रा उपाध्यक्ष रही हंसी प्रहरी(Hansi Prahari) आज हरिद्वार में भिक्षा मांगने को मजबूर, अब मंत्री रेखा आर्य ने हंसी के सामने रखा सरकारी नौकरी का प्रस्ताव

जब इंसान के पास कोई पद हो तब तक दुनिया आपको सलाम करती है आपकी पहचान आपका रुतबा तय करता है,रुतबा गया समझिए आपकी पहचान भी गयी आप कब गुमनामी की गलियों में भटकते रह जाएंगे ये आप खुद भी नही जानतें, ये बात कड़वी ज़रूर है मगर सच है। ऐसा ही कुछ अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र के हवालबाग ब्लॉक के अंतर्गत गोविंदपुर के पास रण खिला गांव की रहने वाली हंसी प्रहरी के साथ हुआ है । जिसके नाम की धूम कभी कुमाऊं यूनिवर्सिटी(Kumaun University) में गूंजा करती थी,जिसके साथ सैकडों स्टूडेंट्स की भीड़ नारे लगाते हुए चलती थी जो कभी कुमाऊं यूनिवर्सिटी में छात्रा उपाध्यक्ष बन कर अपनी प्रतिभा के बल पर कॉलेज के छात्रों के हितों के लिए लड़ी थी वो हंसी प्रहरी(Hansi Prahari) आज अपनी ज़िंदगी की जंग सड़को पर भिक्षा मांग कर लड़ रही हैं। 1999-2000 के दौर में हंसी प्रहरी कुमाऊं यूनिवर्सिटी की छात्रा उपाध्यक्ष रहीं, राजनीति और इंग्लिश जैसे विषयों से डबल एमए कर चुकी हैं, कॉलेज में कोई डिबेट हो और हंसी उस डिबेट का हिस्सा न बने ऐसा तो सम्भव ही नही था किसी भी मुद्दे पर जब हंसी बहस करती तब हर कोई कह उठता कि ये भविष्य में ज़रूर कुछ बड़ा काम करेगी लेकिन समय की मार ने हंसी को सड़क पर ला कर रख दिया ,हंसी को हरिद्वार की सड़कों पर,रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, गंगा के किनारे कई लोगो ने भीख मांगते देखा है। साल 2011 हंसी की ज़िंदगी पलट देगा खुद हंसी ने भी नही सोचा होगा,हालांकि अपनी निजी जिंदगी के बारे में हंसी कम ही किसी को कुछ बताती है इसकी वजह उनके जीवन का कोई भी बुरा असर उनके परिवार पर पड़े ये वो कतई नही चाहती। हंसी की ज़िंदगी उनकी शादी के बाद ही बदल गयी शादी के बाद घरेलू विवाद बढ़ गए कि वो हरिद्वार आ गईं और धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने लगी,परिवार से अलग हो गयी, लेकिन इस दौरान उनकी तबियत बिगड़ने लगी,और कहीं भी नौकरी करने में खुद को सक्षम महसूस नही कर पाई,उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री को अपनी दशा के बारे में पत्र भी लिखे लेकिन पत्रों की कोई प्रतिक्रिया सामने नही आई, ऐसी हालत में हंसी अपने 6 साल के बेटे का भी भरण पोषण कर रही हैं,हंसी के दो बच्चे है बेटी अपनी नानी के साथ रहती है और बेटा हंसी के साथ फुटपाथ पर जीवन काट रहा है,हंसी पढ़ी लिखी है इसीलिए अपने बेटे को वो इंग्लिश, हिंदी,संस्कृत,पढ़ाती है। हंसी अपनी दयनीय स्थिति के लिए कई बार सचिवालय और विधानसभा के भी चक्कर काट चुकी है वो कहती है कि अगर सरकार मदद करे तो वो बच्चों को बेहतर शिक्षा दे सकती हैं।

सोशल मीडिया में चर्चा में आई कुमाऊं यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ हंसी प्रहरी से मुलाकात की राज्यमंत्री रेखा आर्य ने हंसी प्रहरी को दिया। समाज कल्याण में सरकारी नौकरी करने का प्रस्ताव
बता दे की उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने हरिद्वार पहुंच कर हंसी प्रहरी से मुलाकात की,  हंसी प्रहरी 12 सालो से हरिद्वार में भीख मांगकर अपना पेट भरने का काम तो कर ही रही है बल्कि साथ ही अपने बेटे को भी पढ़ा लिखा रही है। मामला संज्ञान में आने पर हरिद्वार पहुंची मंत्री रेखा आर्य ने हंसी से बातचीत कर सरकार एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा नारी निकेतन में रहने की व्यवस्था, शिशु सदन में उनके बच्चे की शिक्षा व नौकरी के लिए प्रस्ताव दिया है। जिसमे हंसी ने समय लेकर विचार कर अपना निर्णय बताने के लिए कहा है।  इतना ही नहीं रेखा आर्य ने हंसी की कॉउंसलिंग कराने और उसकी इस हालत के पीछे जिम्मेदार लोगो पर भी सख्त कार्रवाई करने की बात कही।
यह भी पढ़े : रानीखेत: कुमाऊं रेजीमेंट में 28 दिसम्बर से भर्ती रैली, जानिए भर्ती रैली की प्रकिया

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top