उत्तराखण्ड की बेटी ने भारतीय सेना में अधिकारी बनकर किया प्रदेश को गौरवान्वित
उत्तराखण्ड की बेटियाँ आज आज हर क्षेत्र में आगे है चाहे खेल जगत लेलो ,सिनेमा जगत या फिर हो उच्च पदाधिकारिओं की नौकरी। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भेल के प्रमुख कमांडेंट टीएस रावत की पुत्री मालविका रावत ने भारतीय सेना में अधिकारी बनकर अपने माता पिता के साथ साथ पुरे राज्य को गौरवान्वित किया है।भेल हरिद्वार हीप इकाई के महाप्रबन्धक संजय गुलाटी ने पूरे भेल परिवार की ओर से मालविका रावत को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। बता दे की उनके दादा भी भारतीय सेना में अधिकारी थे। इसलिए उन्होंने भारतीय वायुसेना की जगह भारतीय थल सेना को ही चुना। मालविका के पिता टीएस रावत और माता मंजू रावत मालविका के पासिंग आऊट परेड में शामिल हुए और पुत्री को बैज लगाकर गौरवपूर्ण पलों के हकदार बने।
यह भी पढ़े –संगीता ढौंडियाल जो उत्तराखण्ड़ के लोकगीतों और संस्कृति को राष्र्टीय स्तर पर ले आई
बचपन से ही देश सेवा का जज्बा लिए ये बेटी आज अपने मुकाम पर पहुंच चुकी है, जिसके लिए मालविका ने कड़ी मेहनत की और उच्च शिक्षा के साथ साथ उच्चपदाधिकारी के पद पर कार्य करने का अवसर भी प्राप्त कर लिया है। चेन्नई स्थित आफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में 49 सप्ताह के कड़े प्रशिक्षण के बाद मालविका भारतीय सेना का हिस्सा बन गईं। भेल हरिद्वार हीप इकाई के महाप्रबन्धक संजय गुलाटी ने पूरे भेल परिवार की ओर से मालविका रावत को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। चेन्नई में शनिवार को हुई भव्य पासिंग आउट परेड में मालविका रावत के साथ ही 213 पुरुष और 40 महिला कैडेट्स पासआउट हुए। उल्लेखनीय है कि मालविका रावत ने टेक्निकल एन्ट्री से चयनित होकर आफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में ज्वाइन किया।
यह भी पढ़े –जकार्ता में एशियन गेम्स की वॉक रेस में उत्तराखण्ड के मनीष रावत डिसक्वालिफाई
मूल निवास और शिक्षा – मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल और रुड़की निवासी मालविका ने केन्द्रीय विद्यालय (चम्बा -2) हिमाचल प्रदेश से 10वी और 12वी कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय देहरादून से बीटेक पास किया। इसके बाद वर्ष 2017 में सेना की टेक्निकल एन्ट्री एवं भारतीय वायु सेना की परीक्षा दी। सबसे बड़ी उपलब्धि की बात तो ये है की मालविका अपने पहले ही प्रयास में दोनों विभागों में सर्विस सलेक्शन बोर्ड द्वारा चयनित की गई। उनकी इस उपलब्धि से पुरे राज्य को गौरवान्वित होने का अवसर मिला है ।
Content Disclaimer

2 Comments