जकार्ता में एशियन गेम्स की वॉक रेस में उत्तराखण्ड के मनीष रावत डिसक्वालिफाई
56 साल बाद एशियन गेम्स में उत्तराखण्ड से एकमात्र प्रतिभागी है मनीष रावत। इंडोनेशिया के जकार्ता में 29 अगस्त को हुए वाक रेस इवेंट में उत्तराखंड के मनीष रावत को तकनीकी फॉल्ट के चलते डिसक्वालिफाई होना पड़ा। मनीष रावत वाक के शुरुआती दो किलोमीटर में छठे स्थान पर बने हुए थे, इसके बाद से वह पिछड़ना शुरू हुए और रेस खत्म होने से पहले ही उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया। बुधवार को उत्तराखंड के ओलंपियन एथलीट मनीष सिंह रावत जकार्ता में चल रहे 18वें एशियन गेम्स के वाक रेस इवेंट में शामिल हुए। जिसमे उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया। अभी डिसक्वालिफाई होने की असल वजह पता नहीं चल पाई है।
यह भी पढ़े-भग्यानी बो- ऐसा पहाड़ी गीत उत्तराखण्ड की खूबसूरत वादियों के बीच जो दिल छू जाए
20 किमी वाक रेस में एथलीट मनीष रावत का एशियन गेम्स में हुआ था चयन – उत्तराखंड के ओलंपियन एथलीट मनीष सिंह रावत का चयन 18वे एशियन गेम्स में 20 किमी वाक रेस के लिए हुआ था। 18 अगस्त से दो सितंबर तक इंडोनेशिया के जकार्ता में होने वाले 18वे एशियन गेम्स में उत्तराखंड से प्रतिभाग करने वाले मनीष सिंह रावत एकमात्र खिलाड़ी थे ।एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से जारी सूची में उत्तराखंड के मनीष रावत का नाम 20 किमी वाक रेस में शामिल था। मनीष रावत चमोली जिले के देवलधार गांव के रहने वाले है ,और उत्तराखंड पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। मनीष ने 2016 में रियो ओलंपिक में 13वां स्थान हासिल किया था। जिससे खुश होकर सरकार ने मनीष को कांस्टेबल से सीधा इंस्पेक्टर के पद पर तैनात कर दिया था।
Content Disclaimer
