Connect with us

उत्तराखण्ड

मल्लिका शेरावत ” यहाँ की आबोहवा और वादियों ने मेरा दिल जीत लिया, मुंबई में वो सब नहीं जो यहाँ है”

उत्तराखंड की वादियों में फ़िल्मी सितारों और क्रिकेटरों की आवाजाही तो लगी रहती है, और अब तो एक से बढ़कर एक बड़े बजट की फिल्मे भी यहाँ फिल्मायी जा रही है। इन दिनों उत्तराखंड की वादियों में बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत अपनी फिल्म ‘तुम्हारी प्यारी सरिता’ की शूटिंग के लिए पहुंची हुई है। फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश के रामझूला गंगा तट पर चल रही है। मल्लिका मीडिया से बात चित में कहती है कि मैंने तीर्थनगरी के बारे में बहुत सुना था, लेकिन यहां तक पहुंचने का सौभाग्य अब मिल पाया। सच कहूं तो यहां आने के बाद अहसास हो रहा है कि ऋषिकेश वास्तव में तीर्थनगरी है। इसकी खूबसूरती शब्दों में बयां नहीं हो सकती। यहाँ एक अलग ही शांति और सुकून है जिसके लिए ही शायद लोग विदेशो से भी यहाँ आये हुए है ।




मुंबई से कुछ इस तरह की ऋषिकेश की तुलना : मल्लिका तीर्थनगरी की मुंबई नगरी से तुलना करते हुए बोली यहां की हवा और पानी इतना शुद्ध है कि हम लोग मुंबई में सारी सुविधाओं के बावजूद ऐसा प्राकृतिक वातावरण हासिल नहीं कर सकते। यहां आकर ऐसा महसूस होता है की दुनिया में बेहद शांत और खूबसूरत जगह सिर्फ विदेशो में ही नहीं हमारे देश में भी है। यहां का प्राकृतिक मौसम मुंबई में करोड़ों रुपया खर्च करने के बाद भी नहीं मिल सकता है।  मल्लिका सेट पर हर किसी से एक बात बार बार कहरी थी “ऋषिकेश की आबोहवा ने मेरा दिल जीत लिया”। बताते चले की पंजाबी फिल्मो के मशहूर निर्देशक अजय छाबड़ा के निर्देशन में यह फिल्म बन रही है। होली के ऊपर एक गीत भी मल्लिका के साथ रामझूला पुल के निकट गंगा तट पर फिल्माया गया है ।




More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!