चलती मैक्स वाहन का टायर उतरा सड़क से नीचे, हुआ ऐसा सयोंग की टल गयी बहुत बड़ी दुर्घटना
पहाड़ी रुट पर सड़क हादसों का डर हमेशा बना रहता है, और इन्ही हादसों में न जाने कितने मासूम लोग आये दिन अपनी जान गवां बैठते है। ऐसी ही एक खबर है बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र से जहाँ मैक्स हादसा होते-होते बच गया है। यहाँ तो सड़क से मैक्स वाहन का टायर ही नीचे उतर गया और चालक ने तुरंत अपने सयंम से गाड़ी रोक दी। बता दे की वाहन में एक अन्य सवारी भी बैठी थी। जैसे ही गाड़ी का टायर सड़क से नीचे गिरा तो सवारी को घटना का आभास हो गया जिस पर वह चिल्लाने लगी और चालक ने वाहन को हल्का ब्रेक मार कर रोक लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सांय के समय कपकोट से करीब पांच सौ मीटर दूरी पर पनौरा रोड में सड़क दुर्घटना होते-होते बच गई। हादसा तब घटित हुआ जब मैक्स वाहन से घर लौट रहे पनौरा गांव निवासी सुंदर सिंह पुत्र गुमान सिंह की गाड़ी का टायर सड़क से नीचे उतर गया। सवारी के जोर से चिलाने पर सुंदर ने तुरंत गाड़ी का ब्रेक लगाया जिसके बाद दोनों वाहन से सुरक्षित बाहर निकल गए। अगर सवारी न चिल्लाती तो शायद बहुत बड़ा हादसा हो सकता था और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस बारे में कुछ स्थानीय लोगों का यह भी कहना है की चालक नशे में हो सकता है, तब गाडी अनियंत्रित हुई हो। जबकि टायर निकलने की बात ही सामने आयी है। इस बाबत कपकोट के कोतवाल नरेश सिंह चौहान के अनुसार घटना की जांच की जा रही है, और चालक से पूरी पूछताछ भी हो रही है।
