Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day

अल्मोड़ा

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड दर्दनाक सड़क हादसा : चालक को लगी झपकी, मैक्स गिरी गहरी खाई में

सांकेतिक फोटो

राज्य में सड़क दुर्घटनाएं रूकने का नाम ही नहीं ले रही है और न ही अब तक कोई ऐसा ठोस कदम उठाया गया है जो इन बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अपनी लगाम लगा सके। पहाड़ी क्षेत्रों में होने वाली अधिकांश दुर्घटनाओं का कारण चालक की गलती होना ही पाया जाता है। जिनमें ओवरलोडिंग, गाडी की तेज गति, शराब पीकर गाड़ी चलाना एवं पूरी नींद लिए बगैर गाड़ी चलाना शामिल हैं। एक बार फिर ऐसी ही दुर्घटना राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है। जहां चालक को झपकी आ जाने से एक मैक्स अनियंत्रित होकर 100 फुट गहरी खाई जा गिरी। जिससे मैक्स में सवार पांच यात्री बुरी तरह घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डाक्टरों ने घायलों की गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वो तो गनीमत रही कि मैक्स खाई में गिरने के बाद एक पेड़ से टकराकर वहीं रुक गई अन्यथा एक और बड़ा हादसा हो सकता था।





प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मैक्स जीप यूके-01-टीए-2413 दन्यां से अल्मोड़ा की तरफ आ रही थी। जैसी ही मैक्स अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर तोली के पास पहुंची तो चालक को झपकी आने के कारण अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। बताते चले की दुर्घटना सुबह 8 बजे के आसपास की है, जिससे वाहन में सवार चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वो तो गनीमत रही कि खाई में गिरने के बाद संयोग से मैक्स एक पेड़ से टकराकर वहीं रुक गई जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से उनमें से एक की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सको ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। दुर्घटना में दो अन्य यात्री मामूली रूप से घायल भी हुए हैं। जिन्हें डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है।




More in अल्मोड़ा

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top