Connect with us

उत्तराखण्ड

कपकोट( बागेश्वर) का 13 वर्ष का चन्दन लापता , परिजनों ने लगाई सोशल मीडिया पर मदद की दरकार



बागेश्वर जिले के कपकोट‌ तहसील के ग्राम पंडकुनी निवासी कुंजर सिंह का 13 वर्षीय लाड़ला पुत्र चंदन सिंह बीती 2 फरवरी से स्कूल से लापता है। परिजन बेटे की तलाश में परेशान होकर इधर-उधर भटक रहे हैं। अपने सभी नाते-रिश्तेदारों तथा चंदन के सभी दोस्तों से बात करने तथा बेटे की काफी खोजबीन के बाद भी जब चंदन का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस में बेटे के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परंतु पुलिस को अभी तक चंदन नहीं मिला तो परिजनों ने थक हारकर सोशल मीडिया पर आम जनता से मदद की गुहार लगाई है। परिजनों के द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गए फोटो में बालक का रंग गेहुंआ , कद 5 फिट पहनावा – स्कूल ड्रेस , महरून पेंट , लाल कमीज व काले जूते बताया गया है।




सोशल मीडिया और बागेश्वर पुलिस के फेसबुक पेज से मिली जानकारी के अनुसार  ग्राम पंडकुनी निवासी चंदन सिंह (13) पुत्र कुंजर सिंह शनिवार दिनांक 2 फरवरी की सुबह घर से स्कूल गया था, और बिना बताये स्कूल से ही लापता हो गया। देर रात तक जब चंदन वापस घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने बेटे की खोजबीन शुरू की। बेटे के सभी दोस्तों तथा सभी नाते-रिश्तेदारों से पूछने पर भी जब चंदन का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली कपकोट में दर्ज कराई। पुलिस की छानबीन में पता चला कि चंदन उस दिन शनिवार को बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर चला गया है। पुलिस के द्वारा छानबीन के बाद भी जब चंदन नहीं मिला तो परिजनों ने सोशल मीडिया पर आम लोगों से मदद की गुहार लगाई है। बता दें कि पुलिस प्रशासन तथा पारिवारिक सदस्यों के द्वारा अपनी ओर से चंदन को ढूंढने की हरसंभव कोशिश की गई है। लेकिन अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है। चंदन का रंग गेहुंआ बताया गया है। जिस किसी को भी लापता चंदन के बारे में कोई भी सूचना मिलती है , या वह कही भी नजर आता है तो तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर सूचना देने की कृपा करे। 13 वर्ष के एक छोटे तथा नासमझ बेटे से उसके परेशान माता पिता को मिलाने में मदद करे। इस पोस्ट को सोशल मीडिया में अधिक से अधिक शेयर करें।




पोस्ट को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर कर परेशान परिजनों की मदद करे ,गुमशुदा नासमझ बेटे का पता चलने पर इन नंबरों पर संपर्क करे ⇓
थानाध्यक्ष कपकोट- 9411113310, 05963253387
कमल सिंह दानू- 8755690783

शेयर करें⇓

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!