विधायक धामी ने मुख्यमंत्री से की क्षेत्रवासियों को बचाने की अपील, बोले आप कहोगे तो संन्यास भी ले लूंगा..
नाले को पार करते समय विधायक धामी हुए थे हादसे का शिकार, कार्यकताओं ने बड़ी मुश्किल से बचाया:- गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जारी विडियो में विधायक हरीश धामी ने मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर निवेदन किया है कि आप मेरी क्षेत्र की जनता को रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लीजिए इसके बदले यदि आप मुझसे राजनीति से संन्यास लेने के लिए कहें तो मैं उसके लिए भी तैयार हूं। मैं 2022 का चुनाव भी नहीं लडूंगा। यदि आपको इसी वक्त मेरा इस्तीफा चाहिए तो मैं उसके लिए भी तैयार हूं लेकिन आप कुछ भी करके आपदा ग्रस्त क्षेत्र की जनता को बचा लीजिए, उनका सुरक्षित पुनर्वास करा दीजिए। विधायक धामी ने यह अपील ऐसे समय में की है जबकि धारचूला मुनस्यारी के कई क्षेत्र आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। बता दें कि बीते 19 जुलाई को जब बंगापानी तहसील के टांगा मुनियाल और गैला गांव में बादल फटा था तभी से धामी प्रशासन के साथ खुद भी राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए थे। बीते गुरुवार को आपदा ग्रस्त मोरी गांव का मुआयना कर लौट रहे विधायक धामी खुद भी एक हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे। हादसा उस समय हुआ जब वह उफनते नाले को रस्से के सहारे पार कर रहे थे इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह नाले के तेज बहाव के साथ बहने लगे। वो तो गनीमत रही कि वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हें किसी तरह बचाया अन्यथा परिणाम बेहद गंभीर हो सकते थे। इस दौरान विधायक के हाथ पांव एवं माथे में बोल्डरों की चपेट में आने से चोट भी आई है।
बाल बाल बचे धारचूला विधायक हरीश धामी
Posted by Amit Nautiyal on Thursday, 30 July 2020