Delhi Meerut Rapid Rail: दिल्ली मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर बनाया जाएगा मोदीपुरम स्टेशन
उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां रैपिड रेल कारिडोर मेरठ पर मोदीपुरम स्टेशन बनाया जा रहा है जोकि मेरठ और दिल्ली को जोड़ेगा। बता दें कि मोदीपुरम स्टेशन मेरठ का आखिरी स्टेशन होगा। बताते चलें कि यह स्टेशन गाजियाबाद उत्तराखंड नेशनल हाईवे-58 पर बन रहा है। जिससे यह स्टेशन उत्तराखंड के कई शहरों से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए बेहतर विकल्प होगा। एनसीआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि मोदीपुरम स्टेशन से 55 मिनट मे यात्री दिल्ली पहुंच जांएगे।(Delhi Meerut Rapid Rail)
यह भी पढ़िए: उत्तराखण्ड: अक्टूबर तक शुरू हो सकती है देहरादून में मेट्रो नियो की शुरुआत, रहेंगे दो कोरिडोर
मोदीपुरम रैपिड रेल स्टेशन का निर्माण कार्य जोर पर है। इसके बनने से हरिद्वार, रुड़की, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, ऋषिकेश और देहरादून से दिल्ली आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। वही उत्तराखंड से लंबी दूरी तय करके आने वाले यात्री कम समय मे मोदीपुरम स्टेशन से रैपिड ट्रेन में सवार होकर दिल्ली पहुंच सकेंगे । इसके साथ ही एनएच-58 पर स्थित मोदीपुरम स्टेशन के नजदीक कई शिक्षण संस्थान जैसे सेंट्रल पटेटो रिसर्च इंस्टीट्यूट , इंडियन इंस्टीट्यूट आफ फ़ार्मिंग सिस्टम रिसर्चर एंव सरदार बल्लभ भाई पटेल यूनिवर्सिटी आफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलाजी समेत अन्य निजी विश्वविद्यालय और शैक्षणिक संस्थान शामिल हैं। रैपिड रेल स्टेशन के तैयार होने से दिल्ली से यहां तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।
मोदीपुरम स्टेशन एक एलिवेटेड स्टेशन है।जिसमें ग्राउंड, कानकोर्स तथा प्लेटफार्म तीन प्रकार के लेवल बनाए जाएंगे। इस स्टेशन पर यात्रियों को रैपिड तथा मेट्रो दोनों ट्रेनो में सफर करने की सुविधा मिल सकेगी।मोदीपुरम स्टेशन की लंबाई लगभग 215 मीटर तथा चौड़ाई 33 मीटर तक होगी।कानकोर्स लेवल जमीन से लगभग नौ मीटर ऊंचा बनाया जा रहा है। स्टेशन के प्लेटफार्म के लेवल की ऊंचाई लगभग 17 मीटर तक होगी।स्टेशन का निर्माण 30 पिलरो पर होना है जिसमे अभी तक 13 पिलर बनाए जा चुके हैं। ग्राउंड लेवल पर आने और जाने के लिए दो प्रवेश तथा निकासी के द्वार बनाए जाएंगे।इसके साथ ही कानकोर्स लेवल पर यात्रियों की सुरक्षा जांच तथा किओस्क एंव टिकट काउंटर तैयार किए जाएंगे।