मुंबई/एडिटर : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अक्तूबर में ‘ब्लड डोनेट’ फीचर की शुरुआत सबसे पहले भारत से की थी। फेसबुक ने नया रक्तदान फीचर शुरु किया था, ताकि लोगों के लिए रक्तदान करना आसान हो जाये। अब तक देश में 60 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। फेसबुक के ओर से चलाए गए ‘ब्लड डोनेशन’ फीचर के लिए लगभग 60 लाख से ज्यादा लोगों ने साइन अप किया है। फेसबुक के एक अधिकारी ने अपने ब्लॉग के माध्यम से बताया कि टूल की मदद से जरुरतमंद लोग रक्तदाताओं से संपर्क साध सकते हैं, इसके अलावा ये टूल संगठनों को रक्तदाताओं के साथ बेहतर ढंग से संपर्क बनाने की भी इजाजत देंगे। ग्लेइट ने कहा कि अस्पताल, ब्लड बैंक और गैर लाभकारी संगठन फेसबुक पर स्वयंसेवी रक्तदान कार्यक्रम बना सकते हैं और नजदीकी रक्तदाताओं को रक्तदान के मौके के बारे में जानकारी दी जा सकती है। कंपनी के अनुसार भारत से सबसे ज्यादा लोगों ने लोगों ने रक्त दान में अपनी रुचि दिखाई है। फेसबुक के स्वास्थ्य विभाग के उत्पादन मैनेजर हेमा बुदराजू ने बताया कि “हम फेसबुक पे विभिन्न समुदायों की सहायता व सुरक्षा के उपाय खोजने वाली टीम का हिस्सा है हमने फेसबुक पे बहुत सी रक्त की आवश्यकता से सम्बंधित पोस्टे देखी और उन्हीं से प्रेरित होकर हमने ये अभियान शुरू किया।”
बदराजू ने कहा कि “हमने अपने शोध अनुसन्धान से पाया कि लोगों के पास जब अच्छे सुचना साधन व उपकरण होते हैं तो वो रक्तदान जैसे अभियानों में अपनी रुचि दिखाते हैं, और इस से रकतदाता से सम्पर्क करना आसान हो जाता है।”