Connect with us

टेक/गैजेट

नोकिया 8 हुआ 8,000 रुपये सस्ता

एचएमडी ग्लोबल कंपनी नोकिया ब्रांड फरवरी महीने के पहले दिन खुशखबरी लेकर आई है। कंपनी ने  नोकिया 5 (3 जीबी रैम) स्मार्टफोन में कीमत में कटौती कर दी है। नोकिया 5 हैंडसेट 1,000 रुपये सस्ता हो गया है।  नोकिया 5 के 3 जीबी रैम वेरिएंट को 13499रुपये  में  2014  में किया गया था। अब यह हैंडसेट 12,499 रुपये में मिलेगा। कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 8 अब 28,999 रुपये में उपलब्ध होगा। ज्ञात हो कि इस फोन को बीते साल अक्टूबर महीने में 36,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। जानकारी मिली है कि ये हैंडसेट नई कीमत में गुरुवार से उपलब्ध होंगे।

HMD Global द्वारा हैंडसेट की कीमत कम करने का फैसला रोचक है, क्योंकि फिनलैंड की यह कंपनी महीने के आखिर में मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में नए हैंडसेट से पर्दा उठा सकती है। याद रहे कि नोकिया ब्रांड के नोकिया 5 को भारत में पिछले साल जून महीने में लॉन्च किया गया था। नोकिया 5 का यह वेरिएंट 12,899 रुपये में लॉन्च हुआ था, लेकिन बिकता 12,499 रुपये में था। खबर है कि कंपनी ने इस वेरिएंट को बंद करने का फैसला किया है।

नोकिया 5 के स्पेसिफिकेशन
Nokia 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और इसमें 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है। नोकिया 5 में 5.2 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसपर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है।

इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो पीडीएएफ और डुअल टोन फ्लैश से लैस है। इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन को ब्लू, सिल्वर, ब्लैक और कॉपर रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। इसका डाइमेंशन 149.7×72.5×8.05 मिलीमीटर है। बैटरी 3000 एमएएच की है।

Nokia 8 के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फोन हाइब्रिड डुअल सिम विकल्प के साथ आता है। फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है। बैटरी 3090 एमएएच की है।

Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in टेक/गैजेट

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!