Connect with us
MP Rekha Verma becomes BJP in-charge of Uttarakhand, said she will try to strengthen the organization

उत्तराखण्ड

सांसद रेखा वर्मा बनी भाजपा की उत्तराखण्ड प्रभारी, कहा संगठन की मजबूती के लिए रहूंगी प्रयासरत

सांसद रेखा वर्मा (MP Rekha Verma) को भाजपा(BJP) ने बनाया उत्तराखण्ड प्रभारी, दो‌ महीने पहले बनी थी भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष..

भारतीय जनता पार्टी ने धौरहरा सांसद एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा (MP Rekha Verma) को उत्तराखंड का प्रभारी नियुक्त किया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के धौरहरा लोकसभा सीट से लगातार दो बार सांसद बनी रेखा वर्मा को दो महीने पहले भाजपा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल कर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था। सबसे खास बात तो यह है कि रेखा भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा घोषित उस 12 सदस्यीय टीम में थी जिसमें रमन सिंह, वसुंधरा राजे, राधा मोहन सिंह जैसे कद्दावर एवं दिग्गज नेता सम्मिलित थे। वर्तमान लोकसभा में क‌ई समितियों की सदस्य रेखा बाल एवं श्रम सलाहकार बोर्ड भारत सरकार की सदस्य भी हैं। उनके प्रदेश प्रभारी बनने से जहां उत्तर प्रदेश भाजपा में खुशी की लहर है वहीं उत्तराखण्ड भाजपा ने भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के इस फैसले का स्वागत किया है। इस अवसर पर नवनिर्मित प्रदेश‌ प्रभारी रेखा वर्मा ने पार्टी का आभार जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें जो  जिम्मेदारी सौंपी है वह उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगी। इस दौरान उनका प्रयास उत्तराखण्ड संगठन को निरंतर सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का रहेगा।

यह भी पढ़ें- राजनीति में फिर बढ़ा कोश्यारी का कद, महाराष्ट्र के साथ दिया गया गोवा का अतिरिक्त प्रभार

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!