भाई ने दी मुखाग्नि पंचतत्व में विलीन हो गए शहीद मेजर बिष्ट, कर गए देवभूमि की हर आंख नम
दो दिन पूर्व शनिवार को अपने तमाम साथियों को बचाते हुए शहीद हुए वीर मेजर चित्रेश बिष्ट आज हरिद्वार में पंचतत्व में विलीन हो गए। देहरादून के नेहरू कॉलोनी निवासी पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर एसएस बिष्ट के छोटे बेटे शहीद मेजर बिष्ट को मां गंगा के तट पर उनके चाचा के बेटे हर्षित बिष्ट ने मुखाग्नि दी। इससे पहले शहीद के नेहरू कॉलोनी आवास पर पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों भारी हुजूम उमड़ पड़ा। उनके आवास पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी आवास पर पहुंच कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद मेजर की अंतिम यात्रा में शामिल लोगों ने शहीद चित्रेश अमर रहे, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
शनिवार को जम्मू कश्मीर में तैनात मेजर चित्रेश बिष्ट राजौरी के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास आईईडी ब्लास्ट में शहीद हो गए थे। राजौरी में आईईडी धमाके में शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट का पार्थिव शरीर आज देहरादून पहुंच गया था । शहीद के पार्थिव शरीर को वायुसेना के विमान से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया। इस दौरान वहां सेना के अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। पार्थिव शरीर को सोमवार सुबह 8 बजे मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून से उनके घर लाया गया जहाँ उन्हें अंतिम विदाई देने पूरा जन सैलाब उमड़ पड़ा था ।