बॉलीवुड के फ़िल्मी सितारों के बाद अब टॉलीवुड – साउथ के अभिनेताओं को भी उत्तराखण्ड की वादियां अपनी और आकर्षित कर रही है। साउथ की फ़िल्मी जगत में दमदार अभिनय से लाखों प्रसंशकों के दिलों में राज करने वाले तमिल अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन अपने किसी खाश काम के लिए इन दिनों उत्तराखंड में है।
नागार्जुन से पहले रजनीकांत भी उत्तराखण्ड की हिमालयी यात्रा पर थे, जहाँ वो ऋषिकेश से लेकर कुमाऊ के अल्मोड़ा जिले की सैर पर थे।
दरअशल नागार्जुन किसी हिमालयी यात्रा पर नहीं है ,वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कैम्पटी पहुंचे हुए हैं। इसी दौरान वह कैम्पटी और मसूरी की सुंदर वादियों का दीदार भी करेंगे।
जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को तेलगु फिल्म अभिनेता नागार्जुन एक शादी समारोह में कैम्पटी स्थित पांच सितारा होटल पहुंचे। वह तीन दिन तक यहीं ठहरेंगे। इस दौरान नागार्जुन कैंपटी और मसूरी की खुबसूरत वादियों का लुफ्त उठाते हुए यहां की आबोहवा का भी आनंद लेंगे।
नागार्जुन तेलगु फिल्म के सुपरहिट अभिनेता के साथ साथ फिल्म निर्माता, नर्तक उद्यमी भी हैं।
आपको बता दे की 29 अगस्त 1957 को चेन्नई तमिलनाडु में जन्मे अक्किनेनी नागार्जुन ने कई तेलगु सुपरहिट फिल्में दी हैं। जिसमें उन्होंने अपने दमदार अभिनय से लाखों दिलों में छाप छोड़ी है।
बॉलीवुड की नयी फिल्मो को फिल्माया गया उत्तराखण्ड में: बॉलीवुड की कुछ नयी फिल्मो की शूटिंग भी उत्तराखण्ड में हुई है जिनमे बत्ती गुल मीटर चालू मुख़्य है,जिसमे मुख्य भूमिका शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की थी। इन दिनों टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ की शूटिंग देहरादून के एफआरआई कैंपस में चल रही है।
टॉलीवुड भी देगा उत्तराखण्ड को अपनी फिल्मो में जगह: उम्मीद है, भविष्य में टॉलीवुड भी उत्तराखण्ड को अपनी फिल्मो के लिए चुनेगा जैसे की रजनीकांत उत्तराखण्ड से जाते समय कह के गए थे की वो ” पहाड़ो के कठिन जीवन पर एक फिल्म जरूर बनायेंगे “। इस से उत्तराखण्ड की संस्कृति का पूरे भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में भी प्रचार प्रसार होगा।