Betalghat Khalad School transfer : नैनीताल राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलाड़ के स्थानांतरण पर ग्रामीणों का विरोध
Betalghat higher secondary School Khalad transfer : नैनीताल (उत्तराखंड), 6 जुलाई बेतालघाट विकासखंड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलाड़ को अचानक राजकीय इंटर कॉलेज सिमलखा में स्थानांतरित करने के फैसले से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। शनिवार को खलाड़ और आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने विद्यालय गेट पर एकत्र होकर जोरदार प्रदर्शन किया, जिसमें महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने भी भाग लिया।
यह भी पढ़े :Nainital school news: नैनीताल के बडौन हाई स्कूल में खुलेगा आईटी विषय, प्रस्ताव पारित
बच्चों की सुरक्षा और दूरी को लेकर चिंता
ग्रामीणों का कहना है कि सिमलखा स्कूल खलाड़ से करीब 15 किलोमीटर दूर घने जंगल और पथरीली पहाड़ियों से होकर गुजरने वाले मार्ग पर स्थित है, जहां जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। रोजाना 30 किलोमीटर आना-जाना बच्चों के लिए बेहद खतरनाक और कठिन होगा, जिससे उनकी पढ़ाई और सुरक्षा दोनों प्रभावित होंगी। ग्रामीणों ने स्कूल को यथावत रखने और बिना स्थानीय राय के ऐसे फैसले न लेने की मांग की।
चेतावनी: आदेश रद्द न होने पर उग्र आंदोलन
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द आदेश रद्द नहीं किया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे और जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन करेंगे। इस विरोध पर अभी तक शिक्षा विभाग या जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, हालांकि प्रदर्शन की गंभीरता को देखते हुए जल्द संज्ञान लिए जाने की संभावना जताई जा रही है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।