DM Vandana Chauhan News: नैनीताल की डीएम वंदना चौहान ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर लिया बड़ा एक्शन
जिलाधिकारी वंदना चौहान ने नैनीताल जिले में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत होने वाले कार्यों की बैठक में स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिदिन की जाने वाली शिकायत के आधार पर अधीक्षण अभियंता जल निगम व जल संस्थान को सख्त निर्देश दिये गए है कि जहाँ पर कच्ची सड़क उपलब्ध है वहाँ हर हाल में सड़कों के किनारे की कच्ची सड़क को खोदकर ही पेयजल लाइन बिछाई जाए तथा तत्काल सड़कों को रिस्टोर भी किया जाए। बता दें कि आमतौर पर प्रतिदिन स्थानीय जनता के द्वारा शिकायत की जाती है कि क्षेत्र में जल जीवन मिशन का कार्य कर रहे ठेकेदारों द्वारा सड़क के किनारे पर कच्ची सड़क होने के बावजूद सड़कों को बीच से खोदकर पेयजल लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है।इसके साथ ही समय से सड़को को रिस्टोर भी नहीं किया जाता है।जिससे आमजन को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है बताते चले कि जिलाधिकारी वंदना चौहान द्वारा अधिशासी अभियंता जलनिगम एवं जलसंस्थान को योजनाओं के स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही हर हाल में मार्च, 2024 तक जल जीवन मिशन के कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये गए है। इसके साथ ही कार्य की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए ईई को स्वयं अपने अधीनस्थ ऐई तथा जेई के स्थलीय निरीक्षण की मोनिटरिंग करनी होगी।(DM Vandana Chauhan News)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: सीएम धामी का बड़ा ऐलान 3 माह बिजली बिल माफ….
वर्तमान में जलजीवन मिशन योजना के अन्तर्गत लगभग 257 स्कूल और 74 आंगनवाडी केंद्रों को जल संयोजन दिया जाएगा। जिले का कोई भी विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र जल संयोजन से रह न जाए इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को पेयजल संयोजन के पश्चात सबंधित विद्यालय एंव केन्द्र का भौतिक सत्यापन करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए है। जिलाधिकारी के अनुसार भौतिक सत्यापन में यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी विद्यालय व केन्द्र में पेयजल संयोजन के साथ ही पानी की आपूर्ति भी सुचारू रहे।अधीक्षण अभियंता जल जीवन मिशन विशाल सक्सेना के अनुसार जिले में लगभग 934 करोड धनराशि की लागत से कुल 989 योजनाओं पर कार्य किया जाना है जिसमें से 981 योजनाओ के टैंडर की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है।