Connect with us
Nainital news: Only for tourist with advance booking will get entry, vehicles banned in Mall Road

उत्तराखण्ड

नैनीताल: सिर्फ एडवांस बुकिंग वाले पर्यटकों को मिलेगा प्रवेश, माल रोड में वाहन हुए बैन

Nainital news for tourist: एडवांस बुकिंग वाले वाहनों को ही मिलेगा नैनीताल में प्रवेश माल रोड पर शाम 6:00 बजे से 9:00 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूर्णत बंद

गर्मियों की छुट्टियां पडते ही सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ने लगी है। यदि आप भी गर्मियों की छुट्टियों में नैनीताल आने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है जी हां बता दें कि नैनीताल मे प्रवेश करने के लिए एडवांस बुकिंग का होना जरूरी है। यदि आपने एडवांस बुकिंग नहीं की है तो आपको नैनीताल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। रविवार को भी पर्यटक वाहनों की भारी भीड़ के चलते प्रशासन द्वारा सुबह से ही पार्किंग सुविधा वाले होटल में अग्रिम बुकिंग न करने वाले वाहनों को सरोवर नगरी में प्रवेश नहीं करने दिया गया। नैनीताल में प्रवेश ना मिलने के कारण पर्यटकों को अन्य पर्यटक स्थल के लिए रुख करना पड़ा। बताते चलें कि लगभग 300 पर्यटको के वाहनों को रूसी बाईपास में पाक करके शटल सेवा जरिए नैनीताल पहुंचाया गया।(Nainital news for tourist)

यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: पहाड़ के एक शिक्षक ऐसे भी जिनका तबादला रुकवाने एकजुट हुआ पूरा गांव
माल रोड पर पर्यटकों की भारी आवाजाही को देखते हुए डीएम धीरज गर्ब्याल ने वाहनों की आवाजाही शाम को 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक पूर्ण रूप से बंद कर दी है। बता दें कि भारी भीड़ के चलते किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो इस वजह से दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों की आवाजाही माल रोड पर 3 घंटे पूर्णत बंद रहेगी। माल रोड पर वाहनों की आवाजाही से जाम की समस्या के साथ-साथ हादसों पर लगाम लगाने के लिए यह फैसला लिया गया है। इससे पहले माल रोड पर 6:00 बजे से 8:00 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद की गई थी अब समय अवधि एक घंटा बढा दी गई है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!