Connect with us
Nainital badminton tournament News
Image : Nainital badminton tournament, Devbhoomi Darshan

उत्तराखण्ड

नैनीताल: सौम्या, लावण्या और श्रीद्धी के नाम रहा इंटरस्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का पहला दिन

Nainital Badminton tournament: सौम्या, लावण्या और श्रीद्धी ने फिर कर दिखाया कमाल  इंटरस्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दिन ही छा गए 

Nainital badminton tournament: नैनीताल – डी एस ए नैनीताल द्वारा 4 अक्टूबर को पहला इंटरस्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ श्री सचिन नेगी जी निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा किया गया। टूर्नामेंट के पहले दिन बालिका वर्ग की सब-जूनियर वर्ग, जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग की सभी प्रतियोगिताएं खेली गई, वही बालक वर्ग की सब-जूनियर व जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं खेली गई। डीएसए इंडोर सचिव श्री वीरेंद्र शाह ने बताया कि सबजूनियर वर्ग में हरमन माइनर स्कूल की छात्रा सौम्या जोशी ने जोरदार फाइनल मुकाबले में पार्वती प्रेम जगाती सरस्वती विहार की छात्रा सानवी शर्मा को हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया, वही रामा मांटेसरी की छात्रा दिया रावत व ऑल सेंट कॉलेज की छात्रा शरण्या कोठारी को थर्ड पोजीशन से सन्तोष करना पड़ा। बालिका जूनियर वर्ग मोहन लाल शाह बालिका की छात्रा लावण्या रावत ने ऑल सेंट की छात्रा जयती बिष्ट को स्ट्रेट सेट में हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया वही, ऑल सेंट की लावण्या राठौड़ और सेंट जॉन्स की अम्मा बख्श को थर्ड पोजीशन से सन्तोष करना पड़ा।

बालिका जूनियर वर्ग डबल्स में ऑल सेंट की जयती बिष्ट और विभु शाह की जोड़ी ने जीजीआईसी की अंजली और वैष्णवी की जोड़ी को हराकर डबल्स का मुकाबला अपने नाम किया।बालिका सीनियर वर्ग में मोहन लाल सह बालिका स्कूल की छात्रा श्रृद्धी बिष्ट ने ऑल सेंट की जीजीविशा को हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। वही भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की छात्रा दिशा कत्यूरा और शगुन बोरा थर्ड पोजीशन से सन्तोष करना पड़ा, बालिका डबल्स में लावण्या और श्रीद्धि की जोड़ी ने भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की छात्रा दिशा और हिमानी की जोड़ी को हराकर फाइनल अपने नाम किया, ऑल सेंट की जिजीविषा और आर्या की जोड़ी व मोहन लाल सह बालिका विद्यालय की छात्रा दिया और अज़ान को थर्ड पोजीशन से सन्तोष करना पड़ा। मुकाबले को सफल बनाने में आयोजक सचिव वीरेंद्र शाह, चीफ रेफरी गौरव नयाल, अंपायर प्रदीप, उत्कर्ष, सुपर्णा, आस्था, अंकुश, अभिषेक के साथ ही इंतिखाब, अजय, पंकज, डॉ मनोज बिष्ट, अश्विनी, भानु , आलोक साह ने सहयोग दिया।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!