Jeolikote News Today : ज्योलिकोट क्षेत्र में गधेरे मे डूबने से बैंक मैनेजर की मौत, 2 अक्टूबर को होनी थी शादी, परिजनों में टूटा दुखों का पहाड़..
Jeolikote News Today : उत्तराखंड में अक्सर गर्मियों के दौरान लोग नदी गधेरो मे नहाने के लिए बिना कुछ सोचे समझे उतर जाते हैं जिसके चलते उनके साथ दर्दनाक हादसे घटित हो जाते हैं जिसमें कई बार उनकी जिंदगी तक चली जाती है। ऐसे ही कुछ खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पर बैचलर पार्टी के दौरान एक युवक के साथ दर्दनाक हादसा घटित हुआ है जिसमें युवक की जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़े :Rishikesh ganga river: ऋषिकेश गंगा नदी में डूबने से चली गई 2 किशोरियों की जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के निवासी हिमांशु पंत की शादी 2 अक्टूबर को होनी तय हुई थी जिसके चलते शादी से पहले हिमांशु अपने पांच दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी का कार्यक्रम बनाकर महेश खान जाने वाले थे लेकिन वहां पर उन्हें गेस्ट हाउस की बुकिंग नहीं मिली जिसके कारण सभी दोस्तों ने नैनीताल के पैंगोट क्षेत्र का प्लान बनाया हालांकि पैंगोट में भी उन्हें होटल नहीं मिला जिसके बाद सभी निराश होकर हल्द्वानी लौट आए थे। इसी बीच हल्द्वानी लौटने के बाद हिमांशु व उसके साथी दुबारा नैनीताल की ओर निकले जहां पर हिमांशु के एक दोस्त ने ज्योलिकोट क्षेत्र नलेना में पानी का छोटा तालाब होने की जानकारी उन्हे दी । इसके बाद सभी दोस्त बीते शनिवार को मौज मस्ती करने के लिए गधेरे में उतर गए।इस बीच गधेरे मे नहाने के दौरान हिमांशु गहरे पानी में चला गया जिसके चलते वह डूबने लगा हालांकि हिमांशु को डूबता देख उसके दोस्तों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दी मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने sdrf के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को गधेरे से बाहर निकालकर पुलिस को सौंपा । वहीं पुलिस ने इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक हिमांशु बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत थे जिनकी मौत के बाद से उनके परिजनों को गहरा सदमा लगा है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।