Nainital news today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन योग कर चर्चाओं में आई 11 वर्षीय दीपा की मां का शव मिला नैनी जेल से
राज्य के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां बीते रोज एक महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। बताया गया है कि मृतका का शव नैनीताल झील के किनारे से बरामद हुआ। मृतका की पहचान कमला पत्नी किशन गिरी निवासी कृष्णापुर, नैनीताल के रूप में हुई है। बता दें कि मृतका की सबसे छोटी बेटी दीपा ने बीते 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित नेशनल ओलंपियाड में दिल्ली में, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हिस्सा लिया था। अभी पूरा परिवार इस गौरवान्वित पल की अच्छे से खुशियां भी नहीं मना पाया था कि तभी इस दुखद खबर ने उनकी सारी खुशियां मातम में तब्दील कर दी। कमला के शव मिलने की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं तीनों बेटियों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।(Nainital news today)
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रोज स्थानीय नागरिकों को मल्लीताल नयना देवी मंदिर के निकट झील में एक शव दिखाई दिया। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि मृतका कमला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। बीते बुधवार को वह अपनी दो बेटियों के साथ बाजार दवा लेने गई थी। बेटियों को घर पहुंचाने के बाद वह दुबारा मल्लीताल जाने की बात कहकर घर से चली गई लेकिन वापस नहीं लौटी। रातभर कमला के चिंतित परिजन उसकी तलाश करते रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। बता दें कि मृतका कमला के पति महाधिवक्ता कार्यालय में माली हैं। पत्नी की अकस्मात मौत की खबर से उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।