गढ़वाली गीत छल कपट ने मचाई धूम, रिलीज होते ही बना धमाकेदार डीजे गढ़वाली गीत
आज उत्तराखण्ड की संस्कृति देश विदेश में अपनी एक विशेष पहचान रखती है, जिसका श्रेय उन सभी लोकगायको और युवाओ को जाता है जो अपनी संस्कृति का प्रचार प्रसार अपने पहाड़ी गीतों के माध्यम से कर रहे है। इसी श्रेणी में आते है टिहरी गढ़वाल के लोकगायक केशर पवांर और टिहरी गढ़वाल की लोकगायिका अनिषा रंगड़ जिनके गढ़वाली गीतों ने आजकल धूम मचाई हुई है। यूटूब से लेकर सोशल मीडिया तक इनकी बेमिसाल जोड़ी के गढ़वाली गाने सबकी जुबाँ पर है। जी हाँ लोक गायक केशर पवांर और अनिषा रंगड़ का डीजे गीत छल कपट सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, तीन दिन पहले यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने को 1 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
देवभूमी दर्शन से खाश बात चित : देवभूमी दर्शन से बात चीत में लोकगायक केशर पंवार बताते हैं कि वे उत्तराखण्ड की संस्कृती को आगे बढाने के लिए अपने पूरा योगदान देंगे। बताते चलें की लोक संगीत जगत मे अपनी अलग पहचान बनाने वाले सुप्रसिद्ध गायक केशर पँवार जो की 100 से भी ज्यादा गीत गा चुके हैं। सबसे खाश बात तो ये है की सभी लोग इनके गीतो को बहुत पसंद कर रहे हैं। जिनमे से संगीत जगत मे सबसे ज्यादा हिट हुऐ गीत कैन भरमाई, महीमानन्द की माया, स्वांणीलू मुल्क, पट बंणी बौगी, आदि गीत लोगो ने बहुत पसंद किये। हाल ही में एक नया गीत बीके संगीत चैनल के माध्यम से रिलीज हुआ है। जिसमे की गायक केशर पँवार और गायिका अनीशा राँगड है। जिन्हें बैस्ट जोडी के नाम से भी जाना जा रहा है। गीत को धमाकेदार म्यूजिक दिया है शैलेन्द्र ने और गीत के निर्माता हैं मनीष चौहान। अगर आपको भी ये गीत पसंद हो तो जरूर शेयर करे।
