निकिता ने कोरोना से जंग लड़ने के लिए पुलिस जवानों को दिए 1000 सुरक्षा किट दान (Donate)
पुलवामा हमले के बाद बार्डर पर एक सैन्य आपरेशन के दौरान में अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले देश के वीर सपूत मेजर विभूति शंकर ढौंढियाल की पत्नी निकिता कौल न सिर्फ एक साहसी एवं बहादुर वीरांगना है बल्कि एक नेक दिल इंसान भी हैं। पति की शहादत के बाद सेना में शामिल होकर मेजर विभूति के सपनों को साकार करने की इच्छा रखने वाली निकिता का नाम अब दानवीरों में भी शामिल हो गया। जी हां.. निकिता ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए हरियाणा पुलिस को 1000 सुरक्षा किट दान (Donate) की है। उनके इस सराहनीय कदम के लिए न सिर्फ हरियाणा पुलिस ने बल्कि खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी निकिता को धन्यवाद दिया है। इन पर्सनल प्रोटेकिटव इक्विपमेंट (पीपीई) किट्स में मास्क के अलावा दस्ताने और सुरक्षा चश्में भी शामिल हैं। निकिता का कहना है कि उन्होंने यह फैसला कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग में हरियाणा पुलिस के प्रयासों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किया है।
यह भी पढ़ें:– मेजर शहीद विभूति की पत्नी निकिता का गुस्सा फुट पड़ा ढाढस बंधाने घर आई एक महिला के इन शब्दो पर
मुख्यमंत्री खट्टर ने भी की निकिता के इस कार्य की सराहना, हरियाणा पुलिस बोली थैंक्यू मैम:-
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ट्विटर अकाउंट से प्राप्त जानकारी के अनुसार निकिता कौल ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने हरियाणा के फरीदाबाद जिले की पुलिस को 1000 सुरक्षा किट प्रदान (Donate) किए हैं। निकिता के इस कदम के लिए हरियाणा पुलिस और फरीदाबाद पुलिस ने निकिता को बहुत बहुत धन्यवाद अदा किया है। इतना ही नहीं निकिता के इस अभूतपूर्व कार्य की सराहना खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी की है। निकिता को अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री खट्टर ने लिखा है कि वतन की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद मेजर विभूति की पत्नी निकिता का कोरोना से जंग लड़ रहे हरियाणा पुलिस के जवानों को 1000 पीपीई किट प्रदान के लिए बहुत बहुत आभार। आपका यह योगदान अनमोल है।