Connect with us

उत्तराखण्ड

पौड़ी गढ़वाल: अंकिता भंडारी हत्या मामले में भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य समेत तीन गिरफ्तार

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है। जहां बीते दिनों से लापता चल रही रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी का शव चीला नहर से पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। इस मामले में हत्यारोपी हरिद्वार के भाजपा नेता विनोद आर्य के पुत्र पुलकित को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब हो कि ग्राम श्रीकोट, पट्टी नादलस्यूं, पौड़ी गढ़वाल निवासी 19 वर्षीय अंकिता भण्डारी की गुमशुदगी के सम्बन्ध में राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में मुकदमा पंजीकृत हुआ था।

जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने उपरोक्त मुकदमा 22 सितम्बर को राजस्व पुलिस से थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को स्थानान्तरित किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए लक्ष्मण झूला पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर ही तीन आरोपितों रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य पुत्र विनोद आर्य निवासी आर्य नगर हरिद्वार, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने बताया पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!