सोशल मीडिया पर सब के जेहन में बस एक सवाल …जब डूब रहा था जवान, कहा थे ट्रेनर???
Published on
गौरतलब है कि नैनीताल जिले के धारी ब्लाक के बबियाड़ गांव के रहने वाले देवेन्द्र सिंह सम्मल दो महीने पहले सेना में भर्ती हुआ था। इन दिनों उसकी अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में स्थित कुमाऊं रेजिमेंट केन्द्र में नौ महीने की शुरुआती ट्रैनिंग चल रही थी। शनिवार को वह रानीखेत के ही सोमनाथ मैदान स्थित स्विमिंग पुल में अपने साथी प्रशिक्षुओं के साथ तैराकी का प्रशिक्षण ले रहा था। प्रशिक्षण के दौरान वह स्विंमिग पुल में डूब गया। सेना के जवानों ने उसे स्विमिंग पुल से बाहर निकालकर माल रोड स्थित सैन्य अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को जवान के पार्थिव शरीर का राजकीय अस्पताल में पुलिस व सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान वहां मृतक का भाई तारा सिंह, चाचा जीवन सिंह, संतोष सिंह सम्मल आदि लोग भी मौजूद थे। इसके बाद सेना के जवानों ने मृतक रिक्रूट को गार्ड ऑफ आनर देकर उसके पार्थिव शरीर को अपने विशेष वाहन से उसके घर भेज दिया। जहां गांव के ही पैतृक घाट पर आज सुबह उसका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उसकी अंतिम यात्रा में सेना के जवानों सहित उमड़े जनसैलाब ने उसे नम आंखों से आखिरी विदाई दी।