Singer Kalyan Bora Pithoragarh: लोकगायक कल्याण_बोरा ने संस्कृति विभाग में लोकसगीत की स्वर परीक्षा मंचीय प्रस्तुति में प्राप्त किया ‘A’ ग्रेड…
पिथौरागढ़ जिले के गणाई_गगोली-गणाई गंगोली तहसील के राममंदिर निवासी लोकगायक कल्याण बोरा पुत्र स्व० नारायण सिंह को स्वर परीक्षा/ मंचीय प्रस्तुति में A ग्रेड प्राप्त हुआ है, गौरतलब हो कि 17 जून 2023 को संस्कृति विभाग उत्तराखंड द्वारा स्वर परीक्षा/मंचीय प्रस्तुति परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें कल्याण बोरा ने भी प्रतिभाग किया,उनकी प्रस्तुति के आधार पर चयन समिति ने उन्हें A श्रेणी में रखा ,ततपश्चात चयन समिति की संस्तुति के आधार पर कल्याण बोरा को लोकगायक की सूची में सम्मिलित कर दिया गया, ज्ञात हो कि श्री बोरा जी ने लोक गायन की प्रारम्भिक शिक्षा लोकगायक शिरोमणी भंतरोजी जी व सुरेश प्रसाद सुरीला से ली और शाश्त्रीय गायन की शिक्षा भारतखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय अल्मोड़ा से श्री राजेन्द्र सिंह नयाल के सानिध्य में विशारद की उपाधि प्राप्त की,आकाशवाणी व दूरदर्शन में भी अक्सर इनके कार्यक्रम देखने व सुनने को मिलते हैं।(Singer Kalyan Bora Pithoragarh)
यह भी पढ़िए: उत्तराखण्ड: पिथौरागढ़ की बबीता ने उत्तीर्ण की पुलिस कांस्टेबल एवं फारेस्ट गार्ड की परीक्षा
इस उपलब्धि के बाद उन्होंने अपने माता-पिता गोविंदी देवी व नारायण के योगदान को याद करते हुए कहा कि बचपन से ही माता-पिता का सहयोग सदैव मिला जिसके बाद दिन प्रतिदिन सफलता के मार्ग पर चल सका,उन्होंने कहा कि उनके ऊपर नीम करौली बाबा जी व उनके शिष्य ऋषिकेश गिरी महाराज की विशेष कृपा व आशीर्वाद सदैव रहा जिस कारण जीवन में मेरे हर कार्य आसानी से होते हुए आये हैं, उन्होंने कहा कि आगे को मेरा प्रयास अन्य लोगों को खासकर युवाओं को संस्कृति से जोड़ने का रहेगा।